लोक निर्माण मंत्री ने बडमैण में 65 लाख से निर्मित कनिष्ठ अभियंता कार्यालय भवन का किया लोकार्पण
हिमाचल आजकल
शिमला, लोक निर्माण, युवा सेवा एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि शिमला ग्रामीण विधानसभा में विकास की गति को नई दिशा प्रदान करने के लिए क्षेत्र में संपर्क मार्गों को मजबूत किया जाएगा।
विक्रमादित्य सिंह आज बसंतपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत नीन के बडमैण में 65 लाख रुपये से निर्मित लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता कार्यालय भवन को लोकार्पित करने के बाद जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में संपर्क मार्गो को सुदृढ़ बनाया जाएगा ताकि स्वरोजगार से जुड़े लोगों को इसका लाभ मिल सके। इसके कारण युवाओं को भी स्वरोजगार से जुड़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि बड़मैण-बसंतपुर सड़क के लिए नाबार्ड द्वारा 7 करोड़ रुपए की राशि को स्वीकृति प्रदान की गई है और इसका कार्य शीघ्र शुरु किया जायेगा।
उन्होंने नीन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के लिए अतिरिक्त धनराशि प्रदान करने का आश्वासन दिया ताकि छात्राओं को घर द्वार पर ही शिक्षा की सुविधा उपलब्ध हो सके और दूर न जाना पडे़। उन्होंने इस अवसर पर जन समस्याएं भी सुनी और उनका त्वरित निवारण भी किया।


| All Rights Reserved | Website By :