Monday, January 12, 2026

समाज के लिए रेडक्रॉस एक पवित्र संस्था : राज्यपाल

राज्यपाल ने किया फिजियोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन
हिमाचल आजकल
शिमला। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल, ने कहा कि समाज के लिए रेडक्रॉस एक पवित्र संस्था है, जिसमें सेवाभाव अधिक रहता है। लोग इस संस्था से समाज को कुछ देने के लिए जुड़ते हैं। उन्होंने कहा कि जब हम समाज के लिए कार्य करते हैं तो वह उन्नत होता है। समाज उन्नत होगा तो वह राष्ट्र को कुछ देता है। राज्यपाल ने बुधवार को छोटा शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस भवन में फिजियोथेरेपी सेंटर का उद्घाटन किया। इस केंद्र के शुरू होने से यहां रोगियों को आर्थोपेडिक फिजियोथेरेपी, न्यरोलजिकल फिजियोथेरेपी और दर्द प्रबंधन की संवाएं उपलब्ध होंगी। लेडी गवर्नर तथा राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्षा जानकी शुक्ला भी इस अवसर पर उपस्थित थीं। राज्यपाल राज्य रेडक्रस सोसायटी के अध्यक्ष भी हैं,
राज्यपाल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की पवित्रता यहां के देवी-देवताआें और स्वच्छ पर्यावरण से है। इसी कारण, राज्य में पयर्टक भी बड़ी संख्या में आते हैं। उन्होंने इस अवसर पर सदस्यों से समाज में बढ़ते नशे का जिक्र किया और कहा कि वे भी इस दिशा मेें अपना योगदान दें। नशे के प्रभाव में आये बच्चों के अभिभावकों को वे प्रेरित करें और नशा छुड़ाने के लिए मदद करें और यही उनका सच्चा सामाजिक कार्य होगा। इसके अलावा, टीबी उन्मूलन की दिशा में भी सभी सदस्य योगदान करें।
उन्होंने निर्देश दिए कि रेडक्रॉस भवन में सभी सदस्यों के नाम और उनके मोबाईल नम्बर प्रदर्शित किए जाने चाहिए ताकि सम्पर्क स्थापित करने और आपसी समन्वय से कार्य को और प्रभावी बनाया जा सके। उन्होंने अधिक से अधिक रक्तदान शिविर आयोजित करने पर बल दिया। इस अवसर पर मैमोग्राफी स्क्रीनिंग तथा एक्यूपंक्चर चिकित्सा जैसी सेवाआें के बारे में रोगियों को जानकारी उपलब्ध करवाई गई।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles