Monday, January 12, 2026

मुख्य संसदीय सचिव ने शिमला मिडिल बाजार हादसे के घायलों का जाना कुशलक्षेम

हिमाचल आजकल
शिमला। मुख्य संसदीय सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग संजय अवस्थी ने गत देर सांय शिमला मिडिल बाजार में हुए धमाके से घायलों का आईजीएमसी जाकर कुशलक्षेम जाना। संजय अवस्थी ने इस दौरान अस्पताल में सभी घायलों का हाल चाल पूछा तथा धमाके से हुई एक व्यक्ति की मृत्यु के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की।
उन्होंने अस्पताल प्रशासन को घायलों का निशुल्क चिकित्सा उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धमाके में हुए घायलों के उपचार का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी ताकि उनका बेहतर उपचार सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने जिला प्रशासन को घायल हुए लोगों को तुरंत फौरी राहत प्रदान करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को गंभीर रूप से घायल हुए राकेश एवं रमेश को 10-10 हजार रुपए एवं अन्य घायलों को 5-5 हजार रुपए फौरी राहत देने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि प्रदेश सरकार दुख की इस घड़ी में प्रभावित हुए लोगों के साथ खड़ी है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डा. राहुल राव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles