हिमाचल आजकल
शिमला। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन में प्रसिद्घ पार्श्व गायिका अलका याग्रिक द्वारा स्वरबद् किए हिमाचली स्वैग-पाणी री टंकी गीत जारी किया। हिमाचली गायक दिलीप चौहान ने भी इसमें अपनी आवाज दी है।
इस अवसर पर राज्यपाल ने दिलीप चौहान को बधाई देते हुए कहा कि हिमाचली संस्कृति, बोली, रीति-रिवाज और पहनावा अति समृद्घ है। उन्होंने कहा कि संस्कृति के संवर्द्धन में उनके प्रयास सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि आधुनिकता के साथ साथ अपनी संस्कृति को संरक्षित रखते हुए भावी पीढिय़ों को इससे अवगत करवाना जरूरी है। इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा भी उपस्थित थे।
राज्यपाल ने हिमाचली स्वैग-पाणी री टंकी जारी किया
Get in Touch


| All Rights Reserved | Website By :