Sunday, January 11, 2026

प्रदेशभर में बंद पड़ी सडक़ों को नहीं खोल पा रही सरकार : जयराम ठाकुर

सडक़ खोलने के लिए केवल कांग्रेस के लोगों की जेसीबी लगाई जा रही
हिमाचल आजकल
शिमला। नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की वर्तमान कांग्रेस सरकार आपदा को संभालने में विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस सरकार बनी है तब से 1000 से अधिक सरकारी संस्थान बंद हो चुके हैं और अब तो हद ही होगी सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी जिसके पास 140 से अधिक विश्वविद्यालय थे उनमें से बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय काट दिए गए हैं, अब इस संस्थान के पास केवल तीन जिलों के विश्वविद्यालय हीं होंगे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। वे शनिवार को शिमला में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री कार्यालय में एक और पद बनाया गया है, इसकी नोटिफिकेशन भी हुई है। आपदा की घड़ी चल रही है पर सरकार के खर्च कम नहीं हो रहे हैं। वह ओएसडी, राजनीतिक सलाहकार, सीपीएस की बड़ी फौज पहले ही खड़ी है। अब तो सरकार और ऋण लेने जा रही है पता चला है कि बड़ी जल्द 500 करोड़ का एक और लोन यह सरकार लेने वाली है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि बड़ी मात्रा में प्रदेश भर में सडक़ ठप पड़ी है और उनको खोलने का काम अभी तक धरातल पर शुरू नहीं हुआ है। जहां भाजपा के लोग अपनी जेसीबी मुफ्त देकर रोड खोलना चाह रहे हैं, तो उनके युवा मंत्री साथ ही निर्देश देते हैं कि भाजपा के किसी भी कार्यकर्ता की जेसीबी काम पर नहीं लगेगी। केवल मात्र कांग्रेस के लोगों की ही जेसीबी लगेगी, क्या आपदा में भी कोई एलिजिबिलिटी है।

उन्होंने कहा कि इस सरकार में तालमेल की बहुत बड़ी कमी है , अभी तक आपदा में कितना नुकसान हुआ उसको लेकर कांग्रेस के आंकड़े भी स्थिर नहीं है। मुख्यमंत्री कुछ कहते हैं, तो मंत्री कुछ और ही कहते हैं।
उनका कहना हैॅ कि आज तक प्रदेश में कभी एेसा नहीं हुआ कि राशन डिपो से राशन खत्म हो गया हो। एक ओर डीजल के रेट बढ़ाकर महंगाई को बढ़ावा दे रहे हैं और दूसरी ओर राशन डिपो में राशन की कमी से जनता को परेशान कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष्र ने कहा कि कांग्रेस विधायक का एक पत्र सोशल मीडिया पर आया है उस पर कांग्रेस को गंभीरता से काम करना चाहिए।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles