हिमाचल आजकल
शिमला। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने शनिवार को ठियोग बाईपास का निरीक्षण किया और निर्माण कार्य को गति देने के आदेश दिए।
उपायुक्त ने बताया कि फिलहाल इस बाईपास पर छोटे वाहन नियंत्रित ढंग से चल रहे हैं और आगले 2-3 दिन में बड़े वाहन भी इस बाईपास से गुजर सकेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में पूर्ण गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि सेब सीजन के दौरान सेब से लदे वाहनों को चलने में सुविधा हो और बागवानों की फसल समय पर मंडियों में पहुँच सके। उन्होंने कहा कि इस बाईपास के सुचारू संचालन से ऊपरी शिमला के लोगों को लाभ मिलेगा और ठियोग बाजार में लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी। इस दौरान उपमंडल दण्डाधिकारी ठियोग मुकेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
ठियोग बाईपास से अगले 2-3 दिन में गुजर सकेंगे बड़े वाहन : डीसी
Get in Touch


| All Rights Reserved | Website By :