हिमाचल आजकल
शिमला। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल कहा कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के लिए औद्योगिक विकास योजना – 2017 के तहत 1164. 53 करोड़ रुपए के अतिरिक्त आवंटन को को मंजूरी दी। उन्होंने इस घोषणा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार प्रकट किया है। इस बड़ी घोषणा से हिमाचल प्रदेश में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।उन्होंने कहा इससे पहले में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रधानमंत्री थे वर्ष 2002 में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के लिए औद्योगिक पैकेज की घोषणा सोलन की एक रैली की थी। उसके बाद सोलन औद्योगिक क्षेत्र के नक्शे पर उभरा।
राजीव बिंदल ने कहा उसके बाद जब केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आई तो हिमाचल प्रदेश को स्पेशल कैटिगरी स्टेट का दर्जा दिया गया, जिससे हिमाचल प्रदेश को 90 :10 की सहायता मिलनी शुरू हुई। इससे हिमाचल प्रदेश को बहुत बड़ा फायदा हुआ। उन्होंने कहा कि हिमाचल को करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट केंद्र सरकार द्वारा दिए गए। जिसमें बल्क ड्रग पार्क व एम्स शामिल है। उनका कहना है कि औद्यौगिक विकास योजना के तहत 774 इकाइयां पंजीकृत की गई और इनकों अतिरिक्त धनराशि मिलेगी।


| All Rights Reserved | Website By :