शिमला, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ0 राजीव बिन्दल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की कानून व्यवस्था अब राम भरोसे हो चली है। चम्बा में जो नृशंस हत्याकांड हुआ जिसमें एक दलित युवक की बेरहमी से हत्या करके टुकड़े टुकड़े करके नाले में फेंक दिया और पूरे प्रदेश में और पूरे देश में हिमाचल शर्मसार हुआ। न ऐसी घटना पहले कभी हुई न ही प्र्रभु करे कभी आगे हो। उसके बावजूद कांग्रेस की वर्तमान प्रदेश सरकार ने कोई सबक नहीं लिया। हजार धरने प्रदर्शन हुए परन्तु सरकार नहीं चेती।
भाजपा ने कहा कि चम्बा के बाद जिला सोलन निशाने पर आया जहां बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ में दबंगईयो का राज हो गया। दिन दिहाड़े बंदूके लेकर और हवा में लहराते हुए फायरिंग करना आम बात हो गई। मामला यहीं नहीं रूका दो सगे भाईयों की नृशंस हत्या दिन दिहाड़े कर अपराधी नौ दो ग्यारह हो गए। बद्दी बरोटीवाला में कबाड़ माफिया और खनन माफिया पूरी सरकार पर हावी हो गया। कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए जिला सिरमौर में ग्रामवासियों की कनपटी पर रिवालवर तानकर उन्हें मार देने की धमकी दी जाती है और खनन माफिया सिर चढ़कर बोलता है। इतना ही नहीं सरेआम पुलिस की पिटाई होती है, वर्दियां फाड़ दी जाती है और वन विभाग के अधिकारियों को सरेआम दौड़ाया जाता है परन्तु सरकार में बैठे प्रभावशाली कांग्रेसी नेता अपराधियों को संरक्षण देते हैं।


| All Rights Reserved | Website By :