Sunday, January 11, 2026

प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत जुब्बल कोटखाई को 190 करोड़ स्वीकृत : रोहित ठाकुर

22 करोड़ से पूरा होगा सरस्वती नगर-शराचली सडक़ का स्तरोन्नत कार्य
हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने सोमवार को जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में सरस्वती नगर-शराचली सडक़ के स्तरोन्नत कार्य का भूमि पूजन किया, जिसका निर्माण कार्य करीब 22 करोड़ रुपए से पूरा किया जाएगा।
ग्राम पंचायत थाना के गांव भरोट में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरस्वती नगर-शराचली सडक़ क्षेत्र की जीवन रेखा कही जाती है जिसका स्तरोन्नत कार्य जरूरी था। इस सडक़ का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा, जिसके पूर्ण होने से क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
रोहित ठाकुर ने कहा कि उपचुनाव के बाद विधानसभा क्षेत्र की करीब 58 सडक़े पास की गई है जिनको  चरणबद्ध तरीके से पक्का भी किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश को प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत 2500 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई थी, जिसमें से जुब्बल-कोटखाई को 12 सडक़ों के लिए 190 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हुई है। आगले 4 वर्षों के भीतर विधानसभा क्षेत्र की सभी सडक़ों का  चरणबद्ध तरीके से जीर्णोद्घार किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए सरकार प्रतिबद्घ है। प्रदेश में अकेले शिक्षा विभाग में 6000 रिक्त पदों को भरने की अनुमति प्रदेश मंत्रिमंडल ने दी है जिसकी प्रक्रिया शुरू भी की जा चुकी है। पूरे प्रदेश में 134 महाविद्यालयों में से 105 में प्राचार्य नहीं थे। अब तक 85 महाविद्यालयों में नियमित प्राचार्यों की तैनाती की गई है।
उन्होंने कहा कि पंचायत में एक डंगा, मंदिर निर्माण एवं जल शक्ति विभाग के टैंक की मांग प्राप्त हुई है जिसको पूर्ण करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे ताकि लोगों को इन सभी सुविधाआें का लाभ प्राप्त हो सके।
रोहित ठाकुर ने कहा कि इस समय प्रदेश सरकार की प्राथमिकता आपदा प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करना है। प्रदेश सरकार ने एेतिहासिक कदम उठाते हुए प्रदेश के राहत मैनुअल में संशोधन किया है। इसके साथ ही आपदा प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से 4500 करोड़ रुपए का राहत पैकेज जारी किया गया है।

शिक्षा मंत्री ने किया घूंसा संपर्क मार्ग का लोकार्पण
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने 20 लाख रुपए से निर्मित घूंसा संपर्क मार्ग का लोकार्पण किया, जिसकी लंबाई लगभग 300 मीटर है। उन्होंने कहा कि सडक़ के पक्का होने से अब इस गांव के लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles