Monday, January 12, 2026

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का चार दिवसीय प्रवास

हिमाचल आजकल
शिमला । शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का 24, 25, 26 व 27 नवम्बर अपने विधानसभा क्षेत्र जुब्बल कोटखाइ के प्रवास पर रहेंगे। रोहित ठाकुर 24 नवम्बर को सुबह 10 बजे हुल्ली में पजौल-थर्मला सडक़ (हिमरी वैली रोड) के स्तरोन्नत कार्य और सुबह 11 बजे तितरीकियार में गुम्मा जशला-रियोघाटी-शरारू उमला दवार सडक़ के स्तरोन्नत कार्य का भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद वे सुबह 11 बजकर 45 मिनट में प्रगतिनगर (गुम्मा) में अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय तकनीकी संस्थान प्रगतिनगर में इंजीनियरिंग विंग भवन और सभागार का उद्घाटन करेंगे और इसी संस्थान में बहुतकनीकी विंग भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वह लोगों, पार्टी कार्यकर्ताओं व पंचायत जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे।
उन्होंने बताया कि 25 नवम्बर को शिक्षा मंत्री दोपहर बाद 2 बजे सुंदली में जय बनाड़ देवता स्पोर्ट्स क्लब सुंदली द्वारा आयोजित ग्राम स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद वह पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे तथा स्थानीय लोगों की जन समस्याएं भी सुनेंगे।
उन्होंने बताया कि 26 नवम्बर को रोहित ठाकुर सुबह 10 बजे सैंज (ठियोग) में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैंज के नए भवन का भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलग के नए भवन का उद्घाटन करेंगे और बलग में एकादशी मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद शिक्षा मंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और स्थानीय लोगों की जन समस्याएं भी सुनेंगे।
उन्होंने बताया कि 27 नवम्बर को शिक्षा मंत्री सुबह 10 बजे सरस्वतीनगर के हाटकोटी र्केची में सावड़ा-कठासु सडक़ का भूमि पूजन करेंगे तथा पार्टी कार्यकर्ताआें से मिलेंगे व स्थानीय लोगों की जन समस्याएं सुनेंगे। इसके पश्चात् वह सुबह 11 बजे अंटी में अंटी सभार सडक़ का भूमि पूजन करेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे व स्थानीय लोगों की जन समस्याएं भी सुनेंगे। इसके बाद रोहित ठाकुर दोपहर 12 बजे सरस्वतीनगर के लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय सरस्वतीनगर के नए प्रशासनिक भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके पश्चात् वह राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरस्वतीनगर में जुब्बलियन प्रो-कब्बडी लीग (द्वितीय सीजन) प्रतियोगिता के समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद शिक्षा मंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे तथा स्थानीय लोगों की जन समस्याएं भी सुनेंगे।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles