Monday, January 12, 2026

सडक़ों के निर्माण में सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से अनुपालन हो : विक्रमादित्य सिंह

लोक निर्माण मंत्री ने सडक़ सुरक्षा विषय पर आयोजित सेमिनार में शिकरत की
हिमाचल आजकल
शिमला। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सडक़ों के निर्माण में सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं। सडक़ों के निर्माण के साथ-साथ उनकी गुणवत्ता भी सुनिश्चित की जानी चाहिए। वह शुक्रवार को निर्माण भवन, शिमला में प्रदेश लोक निर्माण विभाग द्वारा परिवहन विभाग और द इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, हिमाचल राज्य केन्द्र के सहयोग से सडक़ सुरक्षा विषय पर विशेष जागरूकता अभियान के तहत आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे।
लोक निर्माण मंत्री ने कहा हमारा दायित्व सडक़ निर्माण तक ही सीमित नहीं है बल्कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए कार्य निष्पादन में अभियांत्रिकी का सही उपयोग करना भी हमारा दायित्व है । सडक़ सुरक्षा के सभी हितधारक विभागों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को दुर्घटना संभावित स्थलों व ब्लैक स्पॉट का अध्ययन कर उनका उचित समाधान करने के निर्देश भी दिए।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सुरक्षा अभियांत्रिकी को विशेष अधिमान दिया जा रहा है। उन्होंने सडक़ सुरक्षा को योजना का अभिन्न अंग बनाने, सुरक्षा का नियमित ऑडिट करने और आटिफिशियल इंटेलिजेंस (कृत्रिम मेधा) के उपयोग के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार यात्रियों व पर्यटकों को बेहतरीन सम्पर्क सुविधा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्घ है, इसी ध्येय के साथ योजनाबद्घ तरीके से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने केस स्टडी कर श्रेष्ठ तकनीकों को अपनाने के लिए भी कहा।
इस अवसर पर कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां की अधिकतम आबादी का नियमित आय का स्रोत खेती है। आज के समय में षि सबसे तेजी से बढ़ते व्यावसायिक क्षेत्र के रूप में उभर रही है। उनका कहना है कि युवा पीढ़ी को कृषि की आेर आकर्षित करने के लिए जरूरी है कि इसकी आधारिक संरचना का आधुनिक समय की मांग अनुसार विकास किया जाए।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles