Sunday, January 11, 2026

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में विकास राजनीति शुरू की : जयराम ठाकुर

हिमाचल आजकल
शिमला । नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में विकास की राजनीति शुरू की। हर दिन देश में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साढ़े नौ साल के कार्यकाल देश के लिए एेतिहासिक उपलबियों और गरीबों के विकास को समर्पित रहे हैं। इन साढ़े नौ सालों में देश में हर क्षेत्र में विकास हुआ है। प्रधानमंत्री ने विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत करते हुए कहा कि मैं सि$र्फ चार जातियों को जानता हूं और उनके उत्थान के लिए हमेशा काम करता रहूँगा। प्रधानमंत्री ने गरीब, युवा महिला और किसान को ही चार जाति मानकर उनके उत्थान के लिए काम करते रहने की बात की। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने सिर्फ बांटने की राजनीति करता है। जब वे सरकार में थे तो उन्होंने समाज के वंचित लोगों के लिए कुछ करने के बजाय सिर्फ परिवारवाद को बढ़ावा दिया।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्राानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के  युवाओं  के लिए रोजगार के सृजन साथ-साथ उन्हें रोजगार देने वाला बनाने की दिशा में काम किया। आज भारत दुनिया में स्टार्टअप के लिए सबसे अनुकूल देशों में एक है। भारत में पिछले साढ़े नौ सालों में लाखों स्टार्टअप रजिस्टर हुए। कई कम्पनियां आज हकाारों करोड़ का कारोबार कर रही हैं। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से आज युवा आत्मनिर्भर बन रहे हैं, रोजगार मांगने की बजाए रोजगार देने वाले के रूप में अपनी पहचान बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले की सरकारें सिर्फ गरीबी हटाने की बात करती थी। इस दिशा में प्राानमंत्री ने महत्वपूर्ण कार्य किया। आज गरीबों की हर जरूरत का यान रखा गया। गरीबों के लिए राशन से लेकर आवास और स्वरोजगार के लिए ऋण उपलब करवा कर उनके जीवन स्तर में सुधार करके किया। जनान खातों मायम से महिलाआें और गरीबों को पधानमंत्री ने सशक्त किया। सरकार द्वारा दी जाने वाली एक एक पाई बिना बिचौलियों के लोगों तक पहुंची है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि विधायिका में महिलाआें को नारी शक्ति वंदन $कानून ज़रिए हिस्सेदारी सुनिश्चित करने का काम भी प्राानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। उज्ज्वला योजना से लेकर, जननी सुरक्षा योजना समेत महिला सशक्तिकरण के लिए दर्जनों योजनाएं चलाई। स्वरोजगार के लिए महिलाओं  को अतिरिक्त रियायत के साथ अतिरिक्त अवसर भी दिये गए। जिससे आज महिलाआें की स्थिति में सुधार हुआ है। प्रधानमंत्री ने हर योजना में महिलाओं  को तरजीह दी है। प्रधानमंत्री आवास योजना की 80 प्रतिशत से ज्यादा लाभार्थी महिलाएं हैं। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि किसानों के लिए नरेंद्र मोदी ने जो किया वह आज तक किसी ने भी सोचा नहीं था। सि$र्फ किसान सम्मान निािा के रूप में देश के 12 करोड़ रुपए से ज्यादा किसानों के खाते में 20$ 8 लाख करोड़ से ज्यादा रुपए की धन राशि जारी की जा चुकी है।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles