Sunday, January 11, 2026

उपराष्ट्रपति के अपमान पर भाजपा नेताओं ने शिमला में किया प्रदर्शन

विपक्ष्र के नेताओं ने संविधान का उडय़ा मजाक : सुरेश भारद्वाज
हिमाचल आजकल
शिमला। पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज के कहा कि उप राष्ट्रपति व राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ का विपक्ष के नेताओं मजाक उड़ाया है जो बेहद निंदनीय है। इससे एक व्यक्ति या पद नहीं बल्कि भारतीय संविधान के अपमान हुआ है। इस अमर्यादित व्यवहार से पूरी संसद की गरिमा भंग हुई है। इसको लेकर भाजपा ने शिमला में राज्यपाल को एक ज्ञापन भी सौंपा है। भाजपा नेताओं ने इस मुद्दे पर शिमला में जोरदार प्रदर्शन भी किया।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने कहा की विपक्ष के व्यवहार से लगता है कि उन्होंने विपक्ष में ही रहने का पक्का मन बना लिया है। उनके चालऔर सोच से यही झलकता है। वहीं भाजपा नेता संजय सूद ने कहा ओबीसी  समाज के खिलाफ कांग्रेस की नफरत जगजाहिर है। राहुल गाँधी ने तो ओबीसी  को सरेआम गाली दी और माफी भी नहीं मांगी। चुनावों में तो आेबीसी की राजनीति करते नहीं थकते लेकिन रियल लाइफ में ओबीसी का अपमान करते नहीं थकते ।

इस अवसर पर भाजपा नेता रवि मेहता ने कहा कि विपक्ष सडक़ छाप व्यवहार कर रहे हैं और उस पर माफी भी नहीं मां। ये उनका अहंकार है।
इस प्रदर्शन में संजीव कटवाल, किरण बावा,सुदीप महाजन, प्रमोद शर्मा, कुसुम सदरेट, गणेश दत्त, संजय सूद,रूपा शर्मा,संजीव देष्टा, प्रेम चौहान, राजीव पंडित, संजीव चौहान, बिट्टू पाना,आशा शर्मा, निशा ठाकुर, सुनील धर, गौरव कश्यप,तरुण राणा,गौरव सूद,हनिश चोपड़ा,राजेश शारदा,कमलेश मेहता,गगन लखनपाल, काल्पी शर्मा, सुरेश, जय लाल,चन्दर शेखर, रीना, राजीव सूद,विजय शर्मा,सुमित, मोहिंदर व सुभाष शामिल रहे।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles