इस साल यूनिवर्सल कार्टन में होगी सेब की पैकिंग
हिमाचल आजकल
शिमला। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश के बागवानों को बजट में बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री ने शनिवार को अपने बजट भाषण में सेब की पैकिंग के लिए युनिवर्सल कार्टन व्यवस्था लागू करने की घोषणा की है। हालंाकि प्रदेश सरकार ने पिछले साल ही यूनिवर्सल कार्टन लागू की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार सेब की नपैकिंग के लिए यूनिवर्सल कार्टन का प्रयोग किया जाएगा। इसको लागू करने के लिए कृषि विभाग के सचिव के अयक्षता के बीते दिसंबर महीने में एक कमेटी का गठन किया जा चुका है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढा़ती पर्यटकों की संख्या को देखते बागवानी पय्रटन को बढ़वा देने की जरूरत है। प्रदेश के बड़े बागों और बगवानों के समूहों को ग्रमाीण पर्यटन की के लिए विकसित किया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग और प्रदेश बागवानी विभाग एक ठोस नीति तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि बागवानी क्षेत्र में 300 करोड़ के विकास कार्य होंगे। 12 करोड़ से बागवानी उत्ष्टता केंद्र खोला जाएगा। दो फ्रूट प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित किए जाएंगे। स वित्तिय बजट में बागवानी क्षेत्र के लिए 531 करोड़ रुपए के बजट का प्रवाधन किया गया है।
बॉक्स
प्रदेश्या में नई मंडियों का किया जाएगा निर्माण
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिमला के मेंहदली व शिलारू में और कुल्लू के बंदरोल में नई पुल मंडियों का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा सिरमौर जिला के पांवटा सहिब, खैरी , घंडऱी और नौहराधार ,कुल्लू के चौरीबिहाल, पतलीकुहल और ,खेगसू मंडी के टकोली और कंगनी, कागड़ा के जसूरख् पासू और पालमपुर के अलावा सोजन की परवाणु,कुनिहार और वाकनाघाट मंडियों का उपग्रह किया जाएगा।
पंचायती राज संस्थाआें सदस्यों के मानदेय में बढ़ोतरी
मुख्यमंत्री ने बजट में पंचायती राज संस्थाआें सदस्यों के मानदेय में बढ़ोतरी करने की घोषणा की है। जिला परिषद अध्यक्ष को चार हजार की बढ़ोतरी के साथ प्रति माह 24000 रुपए जबकि जिला परिषद उपाध्यक्ष को अब 18000 मानदेय दिया जाएगा। वहीं जिला परिषद सदस्य को 7800 मानदेय मिलेगा। वहीं पंचायत समिति अध्यक्ष को 1900 की बढ़ोतरी के साथ प्रति माह 11400 रुपए का मादेय मिलेगा। जबकि पंचायत समित के उपाध्यक्ष को 1400 रुपए की बढ़ोतरी के साथ 8400 रुपए का मानदेय मिलेगा। वहीं पंचयात समिति सदस्यों को अब 7200 रुपए प्रति माह मानदेय मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधान पंचायत को 1200 रुपए की बढ़ौतरी के साथ 7200 रुपए प्रति माह मानेदय मिलेगा। जबकि उप प्रधान को 800 रुपए की बढ़ोतर के साथ 4800 रुपए प्रति महा मानदेय मिलेगा। वहीं पंचायत सदस्य को 750 रुपए प्रति माह मानदेय मिलेगा।


| All Rights Reserved | Website By :