Monday, January 12, 2026

एसजेवीएन के 1500 मेगावाट एनजेएचपीएस व 412 मेगावाट रामपुर उद्घाटन किया

हिमाचल आजकल
शिमला। एसजेवीएन ने हिमाचल प्रदेश के झाकड़ी में 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी जलविदयुत स्टेशन (एनजेएचपीएस) में भारत के प्रथम बहुउद्देश्यीय (संयुक्त ताप एवं विदयुत) ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट के उद्घाटन के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
एसजेवीएन की अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक गीता कपूर, 20 एनएम इलेक्ट्रोलाइजर और 25 किलोवाट फ्यूल सेल क्षमता आधारित अत्याधुनिक ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। यह देश का प्रथम बहुउद्देश्यीय (संयुक्त ताप एवं विद्युत) हरित हाइड्रोजन उत्पादन संयंत्र है, जो अपनी 25 किलोवाट क्षमता के ईंधन सेल के माध्यम से विदयुत उत्घ्पन्घ्र करने के अतिरिक्त ज्वलन ईंधन आवश्यकताओं  की पूर्ति के लिए एनजेएचपीएस की हाई वेलोसिटी अक्सीजन फ्यूल (एचवीआेएफ) कोटिंग सुविधा की जरूरतों को पूरा करने की क्षमता रखता है।

यह परियोजना हिमाचल प्रदेश के वधाल में स्थित एसजेवीएन के 1.31 मेगावाट सौर ऊर्जा संयंत्र से आपूर्ति की गई नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग करके 20 एनएम क्षमता के एल्घ्कालाईन इलेक्ट्रोलाइजर की सहायता से पानी से हाइड्रोजन और अक्सीजन को विभाजित करके हाइड्रोजन गैस का उत्पादन करेगी।

पायलट प्रोजेक्ट को 8 घंटे के संचालन के दौरान प्रतिदिन 14 किलोग्राम ग्रीन हाइड्रोजन का उत्पादन करने के लिए तैयार किया गया है, जिसे 30 बार प्रेशर पर 12 एम3 की कुल भंडारण क्षमता वाले 6 भंडारण टैंकों में संग्रहीत किया जाएगा। हरित हाइड्रोजन का उपयोग 25 किलोवाट क्षमता के ईंधन सेल के माध्यम से विदयुत उत्पन्घ्र करने के अलावा टरबाइन के पानी के नीचे के हिस्सों की एचवीआेएफ कोटिंग के लिए किया जाएगा। गीता कपूर ने कहा कि भारत सरकार के राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन के साथ संरेखित, एसजेवीएन का ग्रीन हाइड्रोजन पायलट प्रोजेक्ट विदयुत क्षेत्र में हरित हाइड्रोजन उत्पादन के संरचनात्घ्मक विकास में तीव्रता लाने के लिए तैयार है, जो हरित हाइड्रोजन को एक स्वच्छ ऊर्जा स्रोत के रूप में स्थापित करेगा।

गीता कपूर ने अपनी यात्रा के दौरान हिमाचल प्रदेश के झाकड़ी में एनजेएचपीएस नियंत्रण कक्ष से आरएचपीएस की यूनिट-2 को दूरस्थ स्घ्थान से संचालित करके 1500 मेगावाट एनजेएचपीएस और 412 मेगावाट रामपुर जलवदियुत स्टेशन (रामपुर एचपीएस) के अपनी तरह के प्रथम केन्द्रीयत संचालन का भी उद्घाटन किया। रामपुर एचपीएस को एनजेएचपीएस के साथ टेंडेम अपरेटिंग सिस्टम पर सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles