Sunday, January 11, 2026

शिमला लोकसभा सीट से विनोद सुल्तानपुरी सोमवार को भरेंगे नामांकन

सीएम सुक्खू व प्रतिभा सिंह भी रहेंगी मौजूद्, चौड़ा मैदान में होगी जनसभा
हिमाचल आजकल
शिमला। शिमला लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रदेश कांगेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह, मंत्रिमंडल के सदस्यों और पार्टी पदाधिकारियों की मौजूद रहेंगेे। प्रदेश प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता जी एस तोमर ने कहा कि नामांकन भरने के बाद डा. भीमराव अंबेडकर चौक चौड़ा मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया जाएगा। शिमला लोकसभा क्षेत्र के तहत आने वाली 17 विधानसभा क्षेत्र की जनता के अलावा प्रदेश भर से कांग्रेस कार्यकर्ता जनसभा में शिरकत करेंगे।
उनका कहना है कि लोकसभा की चारों सीटों के लिए होने जा रहे आम चुनाव और विधानसभा की 6 सीटों के उप-चुनाव के लिए नामांकन भरने की अंतिम तारीख 14 मई है। ऐसे  में गगरेट विधानसभा के लिए पूर्व विधायक राकेश कालिया 13 मई को उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री और पार्टी  कार्यकर्ताओं  की उपस्थिति में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। जबकि नामांकन पत्र के आखिरी दिन 14 मई को धर्मशाला से प्रत्याशी देवेंदर जग्ग्गी और बड़सर से सुभाष चंद डडवालिया सीएम सुखविंदर सिंह सक्खू सहित कई बड़े नेताओं  की मौजूद्गी में नामांकन भरेंगे।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles