हिमाचल आजकल
शिमला। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग जुब्बल नावर कोटखाई की मासिक बैठक का आयोजन टिक्कर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभाग के ब्लॉक अध्यक्ष मुन्नीलाल नरसेठ ने कहा कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के द्वारा जुब्बल नावर कोटखाई में हर क्षेत्र में विकास के कार्य किए जा रहे है। जुब्बल नावर कोटखाई में खासतौर से सडक़ों के क्षेत्र में शिक्षा मंत्री के प्रयासों से नए आयाम स्थापित हो रहे है। बैठक में लोकसभा चुनाव व विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस बैठक में पंचायत प्रतिनिधियो व पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने भाग लिया।
जुब्बल नावर कोटखाई क्षेत्र में तेजी से हो रहे विकास कार्यों : मुन्नीलाल नरेसठ
Get in Touch


| All Rights Reserved | Website By :