Monday, January 12, 2026

2 करोड़ 20 लाख से बनेगा रामनगर का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र : रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री ने किया रामनगर स्कूल भवन का लोकार्पण
हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के हर कोने में छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने के जा रही है। शिक्षा विभाग में नई भर्तियों व बैच वाइज भर्तियों की जा रही है। उनका कहना है कि प्रदेश के बिना अध्यापक वाले स्कूलों व एकल अध्यापक वाले स्कूलों में प्राथमिकता के आधार पर शिक्षकों की भर्ती की जाएंगी। ताकि छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान की जा सके। शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार को कोटखाई उपमंडल के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के नवनिर्मित विद्यालय भवन का लोकार्पण किया। यहां पर दो मंजिला भवन का निर्माण कार्य लगभग 85 लाख रुपए से पूरा किया गया है।
रोहित ठाकुर ने कहा कि रामनगर स्कूल भवन की बहुत पुरानी मांग आज पूरी हुई है। भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ 27 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति व वित्तीय अनुमोदन प्राप्त हुआ था, जिसमें से 1 करोड़ 9 लाख रुपए की राशि लोक निर्माण विभाग को सौंप दी गई है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि शेष बजट से विद्यालय की बाउंड्री वॉल, फेंसिंग एव शौचालय का निर्माण किया जाएगा।
बॉक्स
2 करोड़ 20 लाख से बनेगा रामनगर का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सडक़ों के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किए हंै। रामनगर का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी कांग्रेस सरकार की देन हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन के लिए 2 करोड़ 20 लाख रुपए की प्रशासनिक स्वीति एवं वित्तीय अनुमोदन प्राप्त किया जा चुका है, जिसका निर्माण कार्य जल्द ही आरंभ किया जाएगा।


बॉक्स
गुम्मा बाघी सडक़ पर खर्च होंगे 7 करोड़ रुपए
रोहित ठाकुर ने कहा कि गत वर्ष भारी आपदा से क्षेत्र की सडक़ों को काफी नुकसान हुआ था। जिसमें से गुम्मा बाघी सडक़ भी एक है । उन्होंने कहा कि इस सडक़ के लिए भूस्खलन शमन उपाय के तहत 7 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है जिस से इस सडक़ का निर्माण कार्य पूरा होंगा।


बॉक्स
सेब समर्थन मूल्य में ऐतिहासिक 1 रुपए 50 पैसे की बढ़ोतरी
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हमारा विधानसभा सेब बहुल क्षेत्र है। उनके हितों के लिए हम बचनबद्घ है। उन्होंने कहा कि गत वर्ष प्रदेश सरकार ने सेब समर्थन मूल्य में 1 रुपए 50 पैसे की एेतिहासिक बढ़ोतरी की है। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने बागवानों के पैसों की अदायगी करने के लिए 153 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की है।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles