Sunday, January 11, 2026

शैक्षणिक संस्थाओं  की रैकिंग करने वाला हिमाचल देश का पहला राज्य : सुक्खू

सभी सरकारी विभागों के एसीआर फार्म में बदलाव किया जाएगा
मुख्यमंत्री ने शिमला में आयोजित प्रधानाचार्य सम्मेलन में की शिरकत
हिमाचल आजकल
शिमला। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि कहा कि प्रदेश सरकार व्यवस्था परिवर्तन के ध्येय के साथ हर क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव ला रही है। उन्होंने कहा कि अब सभी सरकारी विभागों में वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट (एसीआर$) फार्म बदले जाएंगे और एसीआर$ दर्ज करने के लिए न्यूमेरिकल आधारित प्रणाली अपनाई जाएगी। इसके सफल कार्यान्वयन के ²ष्टिगत ऑनलाइन प्रणाली विकसित की जा रही है। यह बात मुख्यमंत्री ने बीते शनिवार देर शाम शिमला के पीटरहॉफ में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित प्रधानाचार्य के सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य है जो विभिन्न शैक्षणिक संस्थाआें की रैंकिंग कर रहा है, इससे शैक्षणिक संस्थाओं  का आत्म निरीक्षण तथा अंकेक्षण सुनिश्चित होगा और उन्हें अपनी कमजोरी व सामर्थ्य का भी पता चल पाएगा। उन्होंने कहा कि जिन शैक्षणिक संस्थाआें की बेहतर रैंकिंग होगी उनके लिए परफार्मेंस बेस्ड ग्रांट की व्यवस्था की गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य की वित्तीय और प्रशासनिक शक्तियां बढ़ाई जाएगी। शिक्षा विभाग में डिसेंट्रलाइजेशन ऑफ पावर किया जाएगा, इस प्रयास से सुशासन के साथ-साथ विभिन्न कार्यों की समयबद्घता भी सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य को गरीब व जरूरतमंद छात्रों को आवश्यक वित्तीय सहायता प्रदान करने की वित्तीय शक्तियां भी प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ‘हरली बेसिज पीरियड कंसेप्ट’ (प्रति घंटा आधार पीरियड) पर कार्य कर रही है ताकि अध्यापकों की कमी होने की स्थिति में इस आधार पर सेवाएं ली जा सकें। इसके साथ-साथ नियमित आधार पर अध्यापकों की नियुक्ति भी सुनिश्चित की जाएगी।
उन्होंने कहा कि संस्कृत महाविद्यालयों में स्नातकोत्तर कक्षाएं शुरू करने पर भी विचार किया जाएगा। जिला मुख्यालय स्थित महाविद्यालयों को और सशक्त किया जाएगा तथा दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित महाविद्यालयों को आवश्यकता के आधार पर हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार सभी विधानसभा क्षेत्रों में एकीकृत खेल परिसर विकसित करेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उन स्नातक महाविद्यालयों में बीएड पाठ्यक्रम शुरू करेगी जहां पर्याप्त आधारभूत ढांचा उपलब्ध है।


शिक्षा विभाग में अध्यापकों के 15000 पद सृजित किए : रोहित ठाकुर
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में इस क्षेत्र में अनेक सकारात्मक बदलाव लाए गए हैं। प्रदेश सरकार आधारभूत संरचना को मजबूत करने के साथ-साथ रिक्त पदों को भरने पर विशेष अधिमान दे रही है प्रदेश सरकार ने दो वर्ष के कार्यकाल के दौरान शिक्षा विभाग में अध्यापकों के करीब 15000 पद सृजित किए हैं और इन्हें चरणवद्ध तरीके से भरा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ कि मंत्रिमंडल की एक बैठक में शिक्षा विभाग में शिक्षकों के लगभग 5800 पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की गई। प्रदेश सरकार अनेक आधुनिक पाठ्यक्रम शुरू कर रही है। छात्रों को वैश्विक स्तर की शिक्षा प्रदान करने के लिए नए पाठ्यक्रमों का समावेश करना अत्यधिक आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह समय की मांग है कि अब क्षेत्र विशेष के आधार पर भी पाठ्यक्रम शुरू किए जाएं इससे रोजगारपरक शिक्षा के साथ-साथ क्षेत्र की आर्थिक खुशहाली के द्वार भी खुलेंगे। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षण संस्थान सर्वेक्षण के अनुरूप ही खोले जाने चाहिए। शिक्षा मंत्री ने सभी प्रधानाचार्य से शिक्षा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए सुझाव देने का आग्रह किया और कहा कि उनके सार्थक सुझावों को कार्यान्वित किया जाएगा।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles