Sunday, January 11, 2026

1500 मेगावाट की नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन ने किया मॉक ब्लैक-स्टार्ट प्रक्रिया का सफल परीक्षण

हिमाचल आजकल

शिमला । झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन (NJHPS), जो 1500 मेगावाट क्षमता का प्रमुख प्रोजेक्ट हैं ने को 250 में0वा0 की यूनिट-3 से “ब्लैक स्टार्ट” प्रक्रिया का सफल परीक्षण किया। यह प्रक्रिया किसी बाहरी पावर सप्लाई के बिना सिस्टम को चालू करने की क्षमता को प्रदर्शित करती है। यह उपलब्धि न केवल तकनीकी उत्कृष्टता का प्रमाण है, बल्कि यह दिखाती है कि NJHPS आपात स्थितियों में भी संचालन में सक्षम है। ब्लैक-स्टार्ट के लिए एनजेएचपीएस के पास 2×750 केवीए डीजी सेट से सुसज्जित है l यह एक अनूठा अभ्यास था जिसमे नाथपा झाकड़ी पावर स्टेशन की एक यूनिट; 400KV झाकड़ी-रामपुर-1 ; रामपुर नालागढ़(PG)CKT-1; नालागढ़ में 400/200KV ट्रांसफॉर्मर-1, 220KV नालागढ़-नंगल CKT-1, 220/66KV नंगल में ट्रांसफॉर्मर-1 66KV, नंगल-नालागढ़(HPSEB) के साथ आइलैंड(Island) का निर्माण शामिल था l
यह अभ्यास एन आरएलडीसी/एसएलडीसी/पावर ग्रिड और एचपीएसईबी के साथ व्यापक योजना और समन्वयन से सफल रहा l कार्यकारी निदेशक/परियोजना प्रमुख श्री मनोज कुमार ने इस सफल परीक्षण के लिए एसजेवीएन प्रबंधन, एनआरेलडीसी, एसएलडीसी, एचपीएसईबी और उत्तरी क्षेत्र के सभी हितधारकों द्वारा दिया गए समर्थन और मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त किया l
आज के इस ब्लैक -स्टार्ट अभ्यास ने एक बार फिर ग्रिड-ब्लैकआउट की स्थिति में एनजेचपीएस की स्व-स्टार्ट क्षमता को साबित कर दिया है l

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles