हिमाचल आजकल
शिमला। हिमाचल प्रदेश ने अंतरराष्ट्रीय स्तर के शिक्षक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए प्रिंसिपल्स अकादमी सिंगापुर के साथ एक अहम समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर मौजूद रहे। यह पहल शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण तकनीकों, नेतृत्व कौशल और नवीन पद्धतियों से लैस करेगी, जिससे छात्रों के लिए वैश्विक शिक्षण मानक सुनिश्चित होंगे। सीखने के अनुभव को बढ़ाने के लिए अब सिंगापुर के विशेषज्ञ भी हिमाचल का दौरा करेंगे। यह करार शिक्षा में उत्कृष्टता की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा।



| All Rights Reserved | Website By :