हिमाचल आजकल
शिमला। नाथपा झाकड़ी हाइड्रो जल विद्युत परियोजना में मुख्य महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल) आशुतोष बहुगुणा ने बीते 14 फरवरी में नए परियोजना प्रमुख के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। बहुगुणा जलविद्युत क्षेत्र में तीन दशक के अनुभव के साथ इस महत्वपूर्ण परियोजना का नेतृत्व करेंगे।
इस अवसर पर नाथपा झाकड़ी जल विद्युत परियोजना के सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारियों व कर्मचारियों ने आशुतोष बहुगुणा का गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में टीम वर्क और नवाचार को बढ़ावा देने पर जोर दिया और परियोजना के सुचारू संचालन व दक्षता बढ़ाने की प्रतिबद्घता व्यक्त की।

परियोजना प्रमुख आशुतोष बहुगुणा ने 17 जनवरी, 1995 से एसजेवीएन में अपनी सेवा यात्रा नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पवर स्टेशन से प्रारंभ की । उन्होंने एनजेएचपीएस पवर हाउस इलेक्ट्रो मैकेनिकल पैकेज-1 में लगभग 8 वर्षों तक अपनी सेवाएं दी, उसके बाद स्टोर्स विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में अहम योगदान दिया। बहुगुणा के समर्पण और प्रतिबद्घता के कारण प्रबंधन द्वारा देवसरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट, थराली के परियोजना प्रमुख का कार्यभार इन्हें सौंपा गया।
निगम मुख्यालय, शिमला में इलेक्ट्रिकल कन्ट्रैक्ट्स विभाग के विभागाध्यक्ष के रूप में उत्ष्ट कार्य करने के बाद अपने बहुमूल्य अनुभव और नेतृत्व कौशल से सुसज्जित आशुतोष बहुगुणा जी को एनजेएचपीएस का मार्गदर्शन करने का उत्तरदायित्व मिला है। निश्चित रूप से एनजेएचपीएस परियोजना प्रमुख आशुतोष बहुगुणा के नेतृत्व में सफलता के नए शिखर छुएगा और अपनी उत्ष्टता को और भी सशक्त बनाएगा।


| All Rights Reserved | Website By :