Monday, January 12, 2026

पराहाट पुल- हाटकोटी मंदिर सडक़ व बस स्टैंड से गांव झड़ाशली सडक़ की हुई पासिंग

पंचायत के लागों ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का आभार जताया
हिमाचल आजकल
शिमला। जुब्बल सरस्वती नगर पंचायत के तहत पराहाट पुल से हाटकोटी माता मन्दिर सडक़ व ग्राम पंचायत झगटान की झड़ाशली बस स्टैंड से झड़ाशली गांव सडक़ सम्पर्क मार्ग की सफलतापूर्वक पासिंग होने पर पंचायत के लोगों ने शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का आभार व्यक्त किया हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के प्रयासों से ग्राम पंचायत सरस्वती नगर की प्राहट पुल से हाटकोटी माता मन्दिर सम्पर्क सडक़, ग्राम पंचायत झगटान की झड़ाशली बस स्टैंड से झड़ाशली गांव संपर्क सडक़ मार्ग की सफल पासिंग संभव हो पाई हैं। गौरतलब हैं कि उप चुनाव के बाद जुब्बल-नावर-कोटखाई में अब तक रिकर्ड 114 सडक़ें और कांग्रेस सरकार के गठन के बाद 94 सडक़ों की सफल पासिंग हो चुकी हैं। इसके विपरीत पूर्व भाजपा सरकार के चार वर्ष के कार्यकाल में पूरे विधानसभा क्षेत्र में मात्र 5 सडक़ों की ही पासिंग करवा पाई इसके साथ ही क्षेत्र में सडक़ों की दुर्गति बनी रही। इस दौरान उप मंडलाधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग मंडल जुब्बल, विभिन्न विभागों के कर्मचारीगण, पंचायत के प्रतिनिधिगण व गांव लोग के उपस्थित रहें।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles