गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना सरकार की प्राथमिकता
हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज अपने गृह विधानसभा सभा क्षेत्र जुब्बल नावर कोटखाई में करोड़ों की लागत से विभिन्न परियोजनाआें लोकार्पण एवं शिलान्यास किये। शिक्षा मंत्री ने लगभग 5 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले चामशु पुल का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि यह पुल जुब्बल और रोहड़ू क्षेत्र को जोडऩे में एक मील का पत्थर साबित होगा। पुल के बनने से रावीं, भोलाड़ और मांदल पंचायतों के निवासियों के साथ साथ पब्बर नदी के समीप रह रहे किसानों को भी लाभ होगा जिससे सरस्वती नगर में बने पुल पर भी वाहनों की आवाजाही भी कम होंगी। कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इस पुल के निर्माण की मांग स्थानीय निवासी बहुत लम्बे समय से कर रहे थे। उन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्य के निर्माण की स्वीकृति प्रदान के लिए मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया।
अंटी सभाड़ से धारकोटी सेरटी सडक़ का किया लोकार्पण
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने 67 लाख रूपए की लागत से निर्मित अंटी सभाड़ से धारकोटी सेरटी सडक़ का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस सडक़ सुविधा से क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलेगी और अपनी फसल को बाजार तक पहुँचाने में भी आसानी होगी। कुड्डू में पार्टी कार्यकर्ताआें एवं स्थानीय लोगों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में विकास की दृष्टि से पिछले ढाई वर्ष में अभूतपूर्व विकास हुआ है। कुड्डू के साथ लगते खनाशनी और आसपास के क्षेत्र में 15 सडक़ों का निर्माण हुआ है। पंद्राणु और सोलंग क्षेत्र में भी 6 सडक़े पास हुई है। भवन निर्माण के दृष्टि से भी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पंद्राणु का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। नंदपुर स्कूल का भवन, दखरेंटू स्कूल का भवन, राथल स्कूल का भवन और इसके अतिरिक्त भी कई भवनों का निर्माण किया गया है।

गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना हमारी प्राथमिकता रू शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए गंभीर है और इस दिशा में प्रभावी कदम उठाए जा रहे है। 2 वर्षों के कार्यकाल में शिक्षा विभाग में संयुक्त निदेशक के 4 पद, उप निदेशक के 37 पद, कलेज प्रिंसिपल के 119 पद, स्कूल प्रिंसिपल के 313 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 483 पद और पीजीटी के 700 पदों को चयन आयोग और प्रमोशन के माध्यम से भरा गया । शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार में जहां शिक्षा के स्तर में गिरावट के कारण हिमाचल का स्थान 20 वें पायदान से भी नीचे पहुंच गया था वहीं प्रदेश सरकार के प्रयासों के परिणामस्वरूप असर की रिपोर्ट में हिमाचल पहले स्थान पर पहुंच गया है। सरकार इसे और अधिक सुधारने के लिए प्रयासरत है। प्रदेश सरकार सरकार ने मेधावी छात्रों एवं शिक्षकों को विदेश यात्रा पर भी भेजा जा रहा है जिससे कि गुणवत्ता युक्त शिक्षा की दिशा में बाहरी देशों से भी प्रेरणा ली जा सके। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने हाटकोटी में दुर्गा देवी के मंदिर में शीश नवाया और माँ का आशीर्वाद लिया।



| All Rights Reserved | Website By :