शिक्षा मंत्री ने तीसरे राज कुमार मेमोरियल कबड्डी प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के समापन समारोह में की शिरकत
हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर शनिवार को जुब्बल क्षेत्र की कुड्डू पंचायत के गांव सालना में तीसरे राज कुमार मेमोरियल कब्बडी प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के समापन समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर रोहित ठाकुर ने सालना गांव के युवाओं व ग्रामीणों को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने फाइनल मुकाबले की दोनों टीमों के खिलाडिय़ों से मैदान पर जाकर मुलाकात की और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनायें दीं। फाइनल मुकाबला मचोती और नालागढ़ की टीमों के बीच खेला गया जिसमें नालागढ़ की टीम विजय रही।
जुब्बल कोटखाई विस क्षेत्र में 124 सडक़ों की हुई पासिंग

रोहित ठाकुर ने बताया कि कुड्डू पंचायत उत्तराखंड के साथ लगती सीमावर्ती पंचायत है और विकास के लिए इस क्षेत्र में उनकी विशेष रूचि रहती है। वर्तमान सरकार में उनके शिक्षा मंत्री रहते हुए पिछले करीब अढ़ाई वर्षों में पूरे विधानसभा क्षेत्र में 124 सडक़ों की पासिंग हुई है जिसमें कुड्डू पंचायत में 4 सडक़ों की पासिंग हुई है और सालाना गांव की सडक़ भी इसमें शामिल है। इस क्षेत्र में लगभग 4 करोड़ रूपए से सडक़ों के निर्माण का कार्य लगातार जारी है। इसके साथ ही नढाल गांव, जो इस पंचायत का दूर दराज स्थित गाँव है, वहां की सडक़ का कार्य भी प्रगति पर है और 15 अगस्त से पहले इस कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा। इसके अतिरिक्त, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाडी रावत के भवन निर्माण का कार्य भी प्रगति पर है और अति शीघ्र इसे जनता को समर्पित किया जाण्गा।
इस दौरान शिक्षा मंत्री राज्य विद्युत बोर्ड कलोनी चौंरी भी गए जहां उन्होंने महासू देवता के मंदिर में शीश नवाया और स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने महिला मंडल को 20 हजार रुपए देने की भी घोषणा की।

सरस्वती नगर महाविद्यालय में चल रहे करोड़ों रुपए के विकास कार्य
इससे पहले शिक्षा मंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय सरस्वती नगर में महाविद्यालय प्रशासन और प्रशासनिक अधिकारियों से मन्त्रणा की। उन्होंने बताया कि सरस्वती नगर महाविद्यालय इस क्षेत्र का एक प्रतिष्ठित शिक्षा संस्थान है और इस संस्थान में विभिन्न विकास कार्य प्रगति पर है जिसमें 80 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन पार्किंग और बहुदेश्य भवन, 8 करोड़ 70 लाख की लागत से बनने वाला सभागार और बहुदेश्य भवन और 1 करोड़ की राशि से समतल होने वाले खेल मैदान का कार्य प्रगति पर है। शिक्षा मंत्री ने इन सभी कार्यों से जुड़े अधिकारियों को कार्य में गति लाने और समयावधि में कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि बहुत जल्दी इस संस्थान में 8 करोड़ 70 लाख रूपए की लागत से इंडोर स्टेडियम और 2 करोड़ से अधिक लागत से बीबीए ब्लॉक के भवन का निर्माण शीघ्र शुरू कर दिया जाएगा । शिक्षा मंत्री ने इस आयोजन पर स्थानीय युवक मंडल को 50 हजार रूपए देने की भी घोषणा की।


| All Rights Reserved | Website By :