बागवानी विभाग ने सेब सीजन की तैयारियों शुरू की
हिमाचल आजकल
शिमला। इस बार भी सेब की पैकिंग यूनिवर्सल कार्टन में की जाएगी। प्रदेश बागवानी विभाग इसको लेकर हरकत में आ गया है। सेब सीजन से ठीक पहले बागवानी विभाग की ओर से कार्टन बनाने वाली कंपनियों को निर्देश जारी कर दिए है। वहीं अगले हफ्ते सरकारी स्तर पर यूनिवर्सल कार्टन को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जाएंगे।
प्रदेश सरकार ने पिछले साल सेब के पैकिंग के लिए यूनिवर्सल कार्टन की व्यवस्था शुरू की थी। कुछ बागवानों के विरोध के बाद भी सरकार ने इस व्यवस्था को सख्ती से लागू किया था। इस बार सभी सरकार इस मामले में कोई ढील नहीं देना चाहती है। बताया जा रहा है कि सरकार के निर्देशों के बाद कार्टन बनाने वाली कंपनियों ने यूनिवर्सल कार्टन का उत्पादन शुरू कर दिया है। अहम बात यह है कि पिछले साल यूनिवर्सल कार्टन में पैकिंग से बागवानों को सेब के अच्छे दाम मिले थे। लिहाजा फल मंडियों में आढ़तियों की मनमानी से भी बागवानों को छुटकारा मिल गया। छोटे बागवानों को यूनिवर्सल कार्टन का अधिक लाभ मिला है। हालंाकि पिछले साल भी कुछ बागवाना संगठनों ने यूनिवर्सल कार्टन का विरोध किया था। लेकिन सरकार अपने फैसले से पीछे नहीं हटी। अब इस बार भी सेब की पैकिंग के लिए यूनिवर्सल कार्टन का प्रयोग किया जाएगा। प्रदेश में 20 जून के बाद अर्ली वैरायटी कर सेब मंडियों में पहुंचना शुरू हो जाएगा। इससे पहले खुले बाजार में यूनिवर्सल कार्टन पहुंचना शुरू हो जाएगा। इसके अलावा सरकार उपक्रम एचपीएमसी भी बागवानों को डिमांड के मुताबिक यूनिवर्सल कार्टन उपलब्ध करवाएगा। हालंाकि इस बार प्रदेश में सेब की कम फसल का उत्पाद होने के अनुमान लगाया जा रहा है। उधर, यूनिवर्सल कार्टन में सेब की पैकिंग को लेकर बागवानों की मांग लंबे समय से चल रही थी। प्रदेश बागवानी विभाग ने इस बार भी यूनिवर्सल कार्टन को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।
यूनिवर्सल का कार्टन को लेकर सरकार का रवैया सख्त
Get in Touch


| All Rights Reserved | Website By :