Monday, January 12, 2026

रोहित ठाकुर ने जुब्बल के बौली गांव में किया सामुदायिक भवन का उद्घाटन

बढ़ाल पंचायत में हुआ अभूतपूर्व विकास : शिक्षा मंत्री
हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर रविवार को जुब्बल में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। शिक्षा मंत्री ने बढ़ाल पंचायत के बौली गांव में 12 लाख रूपए की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर शिक्षा मंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत बढ़ाल से उन्हें सदैव सहयोग मिला है जिसके लिए वह दिल से आभार व्यक्त करते है।


उन्होंने यह भी बताया कि उनके शिक्षा मंत्री रहते पिछले अढ़ाई वर्ष के दौरान बढ़ाल पंचायत में अधिकतम और अभूतपूर्व विकास सुनिश्चित हुआ है और इस श्रृंखला में 7 सडक़ों की सफल पासिंग हुई है। साथ ही 2 करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से दोची-बौली-बधावली सडक़ और 17 करोड़ रुपए की लागत से मिहाना खड्ड से बढ़ाल, लेहरोटी, पोखरी वाया शोबा, नालिबन सडक़ों को पक्का किया गया है। इसके साथ ही 1 करोड़ 55 रुपए की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरोट के भवन को भी जनता को समर्पित किया गया है। उन्होंने बताया कि पिछली सरकार के कार्यकाल में पूरे विधानसभा क्षेत्र में केवल 5 सडक़ों की पासिंग हुई है जो अपने आप में विकास के मानको को दर्शाता है।

हिमचाल में शिक्षा के क्षेत्र में हुई अभूतपूर्व प्रगति
रोहित ठाकुर ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में भी हिमाचल लगातार प्रगति कर रहा है जिसके परिणाम स्वरुप हिमाचल ने एएसएआर की रिपोर्ट में हिमाचल पूरे भारत में पहले स्थान पर पहुंच गया है और पिछले दिनों एनएएस के सर्वे में भी हिमाचल 21वें स्थान से 5वें स्थान पर पहुंच गया गया जो हिमाचल के लिए एक बड़ी उपलब्धि हैञ इसका का श्रेय वह प्रदेश के शिक्षकों को देते है।

वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का किया शुभारम्भ
इसके पश्चात् शिक्षा मंत्री ने नव युवक मंडल स्टेटा ब्रदर्स बटाड़ द्वारा आयोजित वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। उन्होंने खेलों की महत्ता पर बल देते हुए बताया कि खेल युवाओं के जीवन में अहम भूमिका निभाते है और युवाआें को नशे से दूर भी रखते है। उन्होंने बताया कि वॉलीबाल हमारे पहाड़ी क्षेत्र का एक एेतिहासिक खेल है और इस खेल में बटाड़ गांव से बड़े राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकले हैँ। इस क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल छात्रावास जुब्बल में वॉलीबॉल के अतिरिक्त कब्बडी और बैडमिंटन के खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। शिक्षा मंत्री ने स्थानीय नवयुवक मंडल को 50 हजार रूपए देने की घोषणा भी की।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles