Sunday, January 11, 2026

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने लद्दाख के प्रसिद्ध शिक्षाविद् सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरणविद हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव लद्दाख के संस्थापक सोनम वांगचुक से मुलाकात की

हिमाचल आजकल

शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने लद्दाख के प्रसिद्ध शिक्षाविद्, सामाजिक कार्यकर्ता, पर्यावरणविद हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ अल्टरनेटिव लद्दाख और एसईसीएमओएल के संस्थापक सोनम वांगचुक से मुलाकात की।

इस अहम मुलाकात में लद्दाख के अनोखे शिक्षा मॉडल पर विस्तार से चर्चा हुई। यह मॉडल पारंपरिक शिक्षा से हटकर बच्चों को व्यावहारिक शिक्षा और प्रकृति से गहरा जुड़ाव सिखाने पर केंद्रित है। इसका मुख्य सिद्धांत ‘करके सीखना’ और नवाचार है जो बच्चों में रचनात्मकता और समस्या-समाधान कौशल को बढ़ावा देता है।


एसईसीएमओएल द्वारा विकसित यह मॉडल शिक्षा को केवल किताबी ज्ञान तक सीमित न रखकर उसे जीवन से जोड़ता है। यह बच्चों को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाता है और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करता है।

यह मुलाकात हिमाचल प्रदेश की शिक्षा प्रणाली में भी ऐसे नवाचारी और व्यावहारिक दृष्टिकोण को अपनाने की संभावना तलाशने में मदद करेगी जिससे छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए बेहतर ढंग से तैयार किया जा सके।

इस दौरान समग्र शिक्षा हिमाचल के राज्य परियोजना निदेशक राजेश शर्मा , उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत शर्मा व स्कूल शिक्षा निदेशक आशीष कोहली सहित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles