Sunday, January 11, 2026

शिक्षा मंत्री ने डकैड़ में स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल मैनेजमेंट एंड ट्रेनिंग का किया शिलान्यास

17. 51 करोड़ से बनने वाले इस संसथान में 200 प्रशिक्षु लेंगे प्रशिक्षण
हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शुक्रवार को जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र के तहत जुब्बल की ग्राम पंचायत पराली के डकैड़ में स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल मैनेजमेंट एंड ट्रेनिंग (एसआईईएमटी), जुब्बल का शिलान्यास किया। यह संस्थान सरकार की एक महत्वपूर्ण परियोजना है। 17 करोड़ 51 लाख रूपए की लागत से बनने वाला यह स्वायत्त संस्थान शैक्षिक नियोजन, प्रबंधन, अनुसंधान, प्रशिक्षण और मूल्यांकन को बढ़ावा देने में एक मील का पत्थर साबित होगा। यह संस्थान प्रदेश में शैक्षिक नीतियों में सुधार, प्रबंधन कौशल के विकास, अनुसंधान को बढ़ावा देने, क्षमता निर्माण और मूल्यांकन में अहम भूमिका निभाएगा।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार प्रदेश में गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्घ है और उक्त संस्थान इसी दिशा में उठाया गया एक प्रभावी कदम है। उन्होंने बताया कि इस संस्थान में 200 प्रशिक्षु प्रशिक्षण लेंगे। इसके निर्माण का टेंडर आवंटित कर लिया गया है और कार्य शीघ्र शुरू कर लिया जायेगा। इसके अतिरिक्त, शिक्षा को सर्व सुलभ और गुणवत्तायुक्त बनाने की दिशा में सरकार ने कई अन्य अहम निर्णय लिए है जिसके तहत विभिन्न श्रेणीयों के शिक्षक और गैर शिक्षक वर्ग के हजारों पदों को भरा गया है और यह प्रक्रिया निरंतर जारी है।



शिक्षा मंत्री रामपुरी जातर मेला में बतौर मुख्यातिथि हुए शामिल
रोहित ठाकुर ने जुब्बल के डकैड़ गांव में देवता साहिब शाड़ी बनाड़ महाराज के मंदिर में शीश नवाया व पूजा अर्चना में शामिल होकर देवता साहिब का आशीर्वाद लिया। इसके बाद परंपरागत रामपुरी जातर के लिए देवता साहिब की पालकी के प्रस्थान कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने जुब्बल के  ऐतिहासिक तीन दिवसीय जिला रामपुरी जातर के अंतिम दिन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। शिक्षा मंत्री ने मेला कमेटी रामपुरी के सभी आयोजनकर्ताओं  को मेले के सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी।
इस अवसर पर रोहित ठाकुर ने बताया कि हमारा क्षेत्र सांस्कृतिक रूप से विश्व भर में अपना एक विशिष्ट स्थान रखता है और यहां स्थानीय लोग अपने देवी-देवताओं  में अटूट श्रद्घा और विश्वास रखते है तथा समय-समय पर इन देवताओं  के मेले और त्यौहार आयोजित किए जाते हैं।ऐतिहासिक जिला स्तरीय रामपुरी मेला जुब्बल क्षेत्र के आराध्य देवता शाड़ी बनाड़ के सम्मान में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है जहाँ पर स्थानीय और साथ लगते गाँव के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होते हैं इस अवसर पर उन्होंने मेलाआयोजनकर्ताओं को 50 हजार रुपए देने की घोषणा की।


जुब्बल में हो रहा चहूंमुखी विकास
शिक्षा मंत्री ने बताया कि जुब्बल उनका गृह क्षेत्र है और पूरे जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र की तरह ही यहां पर भी अभूतपूर्व और चहूंमुखी विकास सुनिश्चित हुआ है जिसके तहत विभिन्न सडक़ों व भवनों का निर्माण हुआ है। आईटीआई जुब्बल में 11 करोड़ रूपए से निर्माणाधीन शहरी आजीविका केंद्र के भवन का निर्माण शीघ्र ही पूरा हो जाएगा। रामपुरी मेला ग्राउंड तक सडक़ को 20 लाख रूपए व्यय करके पक्का किया गया है। साथ ही 7 लाख रूपए की लागत से सलावकरा सडक़ का कार्य प्रगति पर है और 5 लाख 50 हजार रूपए से नकटाड़ा सडक़ का कार्य शीघ्र शुरू कर लिया जाएगा।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles