हिमाचल आजकल
शिमला। हिमाचल के सरकारी स्कूलों में अब बच्चों को महीने में एक दिन बैग फ्री डे पर पहाड़ी बोली सिखाई जाएगी। शनिवार को बैग फ्री डे पर हर जिले के स्कूलों में बच्चे अपनी स्थानीय बोली में अध्यापकों के साथ संवाद करेंगे। यह फैसला राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार लिया गया है। प्रदेश स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से इस संबंध में सभी उप शिक्षा निदेशकों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि यह फैसला अपनीभाषा की समृद्घि व सांस्कृतिक संरक्षण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। इससे हिमाचल के बच्चों में अपनी मातृभाषा के प्रति भावना बढ़ेगी ।



| All Rights Reserved | Website By :