हिमाचल आजकल
शिमला। कोटखाई: कोटखाई की ग्राम पंचायत घुण्डा-भड़ेच में भारी बारिश के कारण दासी देवी (ग्राम घुण्डा) और दुला राम शर्मा (ग्राम भड़ेच) के घरों को असुरक्षित घोषित कर प्रशासन के द्वारा खाली करवा दिया हैं। यह जानकारी ग्राम पंचायत घुण्डा-भड़ेच के प्रधान बृजेश कँवर ने दी।

प्रधान ने बताया कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर के निर्देश पर प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को तत्काल राहत प्रदान की है। दासी देवी के लिए रहने और खाने-पीने की व्यवस्था राजकीय माध्यमिक पाठशाला घुण्डा में की गई है जबकि दुला राम शर्मा और उनके परिवार के लिए रहने की व्यवस्था गांव में ही सुनिश्चित की गई है।

प्रशासन ने दोनों परिवारों को 20-20 हजार रुपये की फौरी राहत राशि भी प्रदान कर दी है। इसके अतिरिक्त प्रशासन द्वारा घुन्डा गांव के राजीव कुमार, कृष्णा देवी, अयूब खान, कलसुम बेगम, रफीक दीन, सरीना बेगम, फेमुदीन, दासी देवी, मुजीब, खोडू गांव के मनी राम, भड़ेच गांव के जीत राम व दुला राम आदि को तिरपाल वितरित किए गए हैं।


| All Rights Reserved | Website By :