Monday, January 12, 2026

राज्यपाल ने चंबा में वितरित की 600 से अधिक राहत किट 

शिमला । हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राज्यपाल पंचायत भवन बनीखेत में आपदा प्रभावित लोगों को राहत सामग्री वितरित की तथा दोपहर बाद डलहौजी से चंबा रवाना हुए।

इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्राप्त शुक्ल ने कहा कि हिमाचल में आई आपदा से चंबा, मंडी और कुल्लू जिला में भारी नुकसान हुआ है। पर प्रदेश का पूरा समाज एकत्र होकर जन सेवा के लिए अग्रिम भूमिका में आगे आया है, सामाजिक संगठनों द्वारा हजारों राहत कीटों का वितरण हुआ। प्रदेश में जिन लोगों ने अपने प्रिय जनों को खो दिया और अपनी जमीन ने खो दिया उनको भी विस्थापित करने का कार्य चल रहा है। 

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन परमार ने बताया कि अपने दौरे के दौरान राज्यपाल ने 600 से अधिक परिवारों के राहत सामग्री का वितरण किया, राहत सामग्री में एक महीने का राशन और रोजमर्रा की सभी वस्तुएं वितरित की गई है। 

उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने आपदाग्रस्त लोगों से बात चित की और उनकी समस्याओं को भी सुना। 

उन्होंने कहा कि हिमाचल में बरसात के दौरान बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लेने आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के तुरंत बाद राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) के तहत हिमाचल प्रदेश को 198 करोड़ रुपये की अग्रिम किस्त जारी हो गई है। यह राशि प्रदेश में आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों के लिए उपयोग होगी। प्रधानमंत्री ने हिमाचल दौरे के दौरान एसडीआरएफ के तहत मिलने वाली राशि को अग्रिम तौर पर जारी करने के अतिरिक्त 1500 करोड़ रुपये की राहत की घोषणा की थी। यह राशि नवंबर-दिसंबर में जारी होती है, लेकिन नुकसान को देखते हुए अग्रिम जारी की गई है। 

यह रहता सामग्री उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा हिमाचल प्रदेश को भेजी गई। 

इस दौरान विधायक विपिन परमार, डॉ. हंसराज, डीएस ठाकुर, उपायुक्त मुकेश रेपसवाल सहित विभिन्न जिला अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles