Monday, January 12, 2026

नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा-2025 के तहत झाकड़ी में सफाई अभियान चलाया

हिमाचल आजकल

शिमला। भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय तथा निगम मुख्यालय, शिमला के निर्देशानुसार नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन द्वारा स्वच्छता ही सेवा-2025′ अभियान’ 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर, तक आयोजित किया जा रहा है।

इसी अभियान के अंतर्गत, आज स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आज 20 सितम्बर, 2025 को परियोजना प्रमुख, एनजेएचपीएस श्री राजीव कपूर जी की अध्यक्षता में गाँव झाकड़ी के रेड़ी मार्किट परिसर के नजदीक CTU-1 में सफाई अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान के तहत CTU-1 से गैर बायो-डीग्रेडेबल कचरा एकत्रित करके उचित स्थान पर निष्पादन किया गया। परियोजना प्रमुख ने सफाई अभियान में भाग लेने पर कर्मचरियों की सराहना की।उन्होंने कहा कि अगर स्वयम व अपने परिवार को स्वस्थ रखना हो तो हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना होगा और कहा कि हमें स्वच्छता को अपने जीवनशैली का हिस्सा बनाने की अपील की ।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles