Sunday, January 11, 2026

रोहित ठाकुर ने थुन्दल गाथा एलबम गीत जारी किया

हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज चिराग ज्योति माज्टा द्वारा रचित और स्वरबद्ध किए गए एलबम गीत थुन्दल गाथा का विमोचन किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह गीत क्षेत्र की प्राचीन संस्कृति, ऐतिहासिक महत्ता और सुंदरता को प्रस्तुत करता है। गीत जिला शिमला के चौपाल विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले प्राचीन ग्राम थुन्दल की करीब सात सौ वर्ष पुरानी लोकगाथा पर आधारित है। उन्होंने कहा कि इस तरह की रचनात्मक पहले हमारी समृद्ध संस्कृति और गौरवशाली परंपराओं के संरक्षण एवं संवर्धन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
रोहित ठाकुर ने कहा कि उनके पूर्वजों का संबंध भी थुन्दल गांव से रहा है और इस गीत के माध्यम से गांव से जुड़ी वीरता और पलायन की ऐतिहासिक गाथा को जीवंत करने का सराहनीय प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि यह गीत क्षेत्र की प्राचीन जीवन शैली रीति रिवाजों और परंपराओं की झलक पेश करता है तथा स्थानीय लोक कथाओं और मौखिक इतिहास की गहराई को दर्शाता है। उन्होंने चिराग ज्योति माज्टा को स्वर्गीय मीना राम संघाईक की गाथाओं को पारंपरिक शैली में स्वर देने के लिए बधाई दी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि थुन्दल गाथा एक वीरतापूर्ण लोककथा को सजीव रूप में प्रस्तुत करती है। यह कथा थुन्दल गांव के खिया बिदन की है, जिनका तत्कालीन राजा से लगान न देने को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद ने धीरे धीरे भयंकर युद्ध का रूप ले लिया जिसके परिणामस्वरूप राजा की सेना द्वारा गांव में आगजनी की गई, इसके उपरान्त थुन्दल के निवासियों को पलायन कर जुब्बल क्षेत्र के बरथाटा व सिरमौर के कठवार और अन्य क्षेत्रों में बसना पड़ा है।  

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles