Monday, January 12, 2026

रोहित ठाकुर ने 3.26 करोड़ से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का किया उद्घाटन

पब्बर नदी से 38 करोड़ की उठाऊ पेयजल योजना इस साल होगी पूरी: रोहित ठाकुर
हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज कोटखाई की घुंडा भड़ेच पंचायत और प्रगति नगर में 3 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का उद्घाटन किया। इससे घुंडा, जबड़ोग, चटोली व कोटी गांव के ग्रामीणों को लाभ होगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त क्षेत्र में 32 करोड़ 28 लाख रुपए की अन्य योजनाएं जल शक्ति विभाग में निर्माणाधीन है।
उन्होंने बताया कि पब्बर नदी से 38 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन उठाऊ पेयजल योजना को इस वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। अणु निहारा चाकूना के लिए 4 करोड़ की उठाऊ पेयजल योजना की स्वीकृति मिली है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत 40 करोड़ रुपए की योजनाएं स्वीकृत हुई है।


कोटखाई में केन्द्रीय विद्यालय स्वीकृत
उन्होंने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व प्रगति हुई है। कोटखाई में केन्द्रीय विद्यालय स्वीकृत हुआ है, जो क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय विद्यालय 25 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। गुम्मा इंजीनियरिंग कॉलेज में नए कॉर्सेस शुरू किए गए है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गुम्मा के 3 करोड़ 14 लाख रुपय से निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया तथा कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए।


घुंडा भडेच में पंचायत भवन का किया शिलान्यास
उन्होंने ग्राम पंचायत घुंडा भडेच में बनने वाले पंचायत भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि 2025 में आई आपदा के कारण सडक़ों का नुक्सान हुआ है। बहुत जल्दी सभी मार्गो को दुरुस्त किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 17 करोड़ 26 लाख रूपये की लागत से हिमरी पजोर थर्मला सडक़ का स्त्रोन्नत करने का कार्य चल रहा है।  

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles