Monday, January 12, 2026

रोहित ठाकुर ने पच्छाद के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भनोग के नवनिर्मित भवन का लोकापर्ण किया

हिमाचल आजकल

शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज ज़िला सिरमौर के पच्छाद विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत राजगड़ की ग्राम पंचायत डिम्बर में करीब 51 लाख की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भनोग के नवनिर्मित भवन का लोकापर्ण किया व उसके बाद विद्यालय में आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गंगू राम मुसाफ़िर जी, पच्छाद विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती दयाल प्यारी जी, जिला कांग्रेस कमेटी सिरमौर के जिलाध्यक्ष श्री आनन्द परमार जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

भनोग के स्कूली छात्रो, सम्मानित अध्यापकों, अभिभावकों व स्थानीय जनता द्वारा शिक्षा मंत्री का ज़ोरदार व भव्य स्वागत किया गया।
शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर स्कूली बच्चो को सम्बोधित किया और उसके बाद शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूल की मेधावी छात्राओं को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और स्कूल के प्रधानाचार्य व स्टाफ़ को इस सफल आयोजन की बधाइयाँ दी।

इस दौरान अध्यापकगण व पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण व कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles