1 करोड़ 14 लाख से बनेगा मांदल का पंचायत भवन
हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण विकास व बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार का लक्ष्य है कि हर पंचायत में आवश्यक सुविधाओं का विस्तार हो तथा जनता को पारदर्शी और प्रभावी सेवाएं मिलें। शिक्षा मंत्री ने आज जुब्बल क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास व लोकार्पण किया।
शिक्षा मंत्री ने ग्राम पंचायत मांदल में पंचायत भवन की नींव रखी, जिससे पंचायत स्तरीय प्रशासनिक कार्यों में सुविधा और आम जनता को बेहतर सेवाएं प्राप्त होंगी। उन्होंने कहा कि पंचायत भवन का निर्माण कार्य 1 करोड़ 14 लाख रुपए से किया जाएगा।
शिक्षा मंत्री मंत्री ने जखोर में नव निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया। इस भवन के निर्माण से स्थानीय जनता को सामाजिक, सांस्कृतिक व सार्वजनिक आयोजनों के लिए एक उपयुक्त स्थल प्राप्त होगा।

उन्होंने ने रोहटान नालू से गांव रोहटान के लिए उठाऊ पेयजल योजना के संवर्धन का भूमि पूजन किया। योजना का निर्माण कार्य करीब 22 लाख रुपए से किया जाएगा। इस योजना से रोहटान गांव की करीब 450 जनसंख्या को लाभ मिलेगा। इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने जखोर नालू से गांव जखोर के लिए उठाऊ पेयजल योजना के संवर्धन का भूमि पूजन किया। इस योजना का निर्माण कार्य लगभग 24 लाख रुपए से किया जाएगाए जिस से क्षेत्र की लगभग 100 से अधिक की जनसंख्या लाभान्वित होंगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि रोहटान गांव में सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा ताकि गांव के लोगों को उसका लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन के लिए अगले वित्तीय वर्ष में पैसों का प्रावधान किया जाएगा।

क्षेत्र में सडक़ों का जाल कांग्रेस कार्यकाल के दौरान बिछा
रोहित ठाकुर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में सडक़ों का जाल कांग्रेस कार्यकाल के दौरान बिछाया गया है जिससे क्षेत्र के लोगों तथा यहां के किसानों एवं बागवानों को लाभ मिला है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान कुल 147 सडक़ों को पास किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के चौथे चरण में विधानसभा क्षेत्र को विभिन्न परियोजनाओं के अंतर्गत 112 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है जिसमें से चटनोल.दोगरी सडक़ का उन्नयन कार्य 6 करोड़ 27 लाख रुपए की राशि से किया जाएगा।

क्षेत्र में कई अहम विकास कार्य प्रगति पर
शिक्षा मंत्री ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का कार्य प्रगति पर है जिसमें से टीचर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट जुब्बल का निर्माण कार्य लगभग 17 करोड़ से प्रगति पर है। 1 करोड़ रुपए से सरस्वती नगर में खेल मैदान का निर्माण किया गया है। सरस्वती नगर महाविद्यालय में 7 पीजी कोर्सेज शुरू किए गए है। वहीं महाविद्यालय में ऑडिटोरियम, बीबीए ब्लॉक एवं इनडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि 38 करोड़ की लागत से पब्बर नदी से उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण कार्य अंतिम चरण पर है।


| All Rights Reserved | Website By :