Sunday, January 11, 2026

शिक्षा मंत्री ने रामनगर में 35.50 लाख से निर्मित पंचायत भवन का किया उद्घाटन

2.20 करोड़ से निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के भवन के निर्माण कार्य का किया निरिक्षण
हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने उपमंडल कोटखाई के प्रवास के दौरान ग्राम पंचायत रामनगर में 35 लाख 50 हज़ार रुपए से निर्मित पंचायत भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने इस भवन के लोकार्पण पर स्थानीय नागरिकों को शुभकामनाएंं दी और बताया कि इस प्रकार के निर्माण कार्यों से पंचायती राज संस्थाओं के कार्यों में और अधिक दक्षता आएगी और कर्मचारियों को सुविधा होगी। इस दौरान उन्होंने 2 करोड़ 20 लाख की लागत से निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर के भवन के निर्माण कार्य का निरिक्षण भी किया।
रामनगर में आयोजित एक समारोह में उन्होंने बताया कि उबादेश क्षेत्र से उनका एक भावनात्मक सम्बन्ध है जिसकी नींव पूर्व मुख्यमंत्री स्व. ठाकुर रामलाल के समय रखी गई थी और आज भी इस क्षेत्र का आशीर्वाद उन्हें मिलता है।


जुब्बल कोटखाई क्षेत्र में 500 करोड़ के सडक़ निर्माण व मरम्मत कार्य प्रगति पर
उन्होंने बताया कि जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में पिछले 3 साल के दौरान मूलभूत सुविधाओं के क्षेत्र में अतुलनीय विकास हुआ हैए जिसके अंतर्गत 500 करोड़ रुपए के सडक़ निर्माण एवं मरम्मत कार्य प्रगति पर है। साथ ही विद्युतए पेयजलए भवन निर्माणए शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं पर करोड़ों रूपये का निवेश हो रहा है। उन्होंने बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के दौरान जुब्बल कोटखाई के लिए 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृत किए गए थे जिनमें से रामनगर स्वास्थ्य केंद्र एक है। रोहित ठाकुर ने बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के 3 वर्षों से भी कम समय के कार्यकाल में पूरे हिमाचल और विशेष कर जुब्बल नावर कोटखाई में सर्वांगीण विकास हुआ है। विपक्ष पर हमलावार होते हुए उन्होंने बताया कि पिछले 3 वर्षों के दौरान सडक़ निर्माण के क्षेत्र में नये मील के पत्थर स्थापित हुए हैं जिसके तहत प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के अंतर्गत 300 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्राप्त की गई है।


कोटखाई क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था को किया जा रहा दुरुस्त
शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोटखाई क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में सशक्त और प्रभावी निर्णय लिए जा रहें है जिसके अंतर्गत 66 केवी सब स्टेशन प्रगति नगर से हुली 7 करोड़ की लागत से जोड़ा जायेगा जिससे कि सर्दियों के मौसम में बिजली की आपूर्ति को और अधिक सुचारु और सुदृढ़ किया जाएगा। साथ ही 5 करोड़ से नियंत्रण केंद्र गुम्मा का निर्माण कार्य शीघ्र आरम्भ करवाया जाएगा। इसके अलावा 53 करोड़ से बिजली विभाग में बिजली व्यवस्था को और सशक्त और स्तरोन्नत करवाने का कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त ठाना सडक़ के मेटलिंग और टारिंग के लिए 3 करोड़ 99 लाख रूपये व्यय किये जा रहें है।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles