Monday, January 12, 2026

शिक्षा मंत्री ने सरहाना गाँव में निर्मित सामुदायिक भवन की दूसरी मंज़िल का किया लोकार्पण 

हिमाचल आजकल

शिमला। शिक्षा मंत्री आज अपने गृह विधानसभा क्षेत्र के उप मण्डल जुब्बल में मौजूद रहे जहाँ पर उन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। सर्वप्रथम उन्होंने जुब्बल उप मण्डल की सबसे बड़ी पंचायत बढ़ाल के अंतर्गत सरहाना गाँव में लगभग 13 लाख 50 हज़ार रूपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन की (दूसरी मंज़िल) का लोकार्पण किया।

14.35 करोड़ की महत्वपूर्ण सिंचाई योजना से जुड़ेगी बढ़ाल पंचायत

इस अवसर पर आयोजित एक समारोह में स्थानीय ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरहाना गाँव बढ़ाल पंचायत का एक महत्वपूर्ण गाँव है और न केवल सरहाना बल्कि पूरी बढ़ाल पंचायत से ही उनका एक भावनात्मक और पारिवारिक सम्बन्ध है। इस दृष्टिकोण से वह सदैव ही यहाँ के विकास हेतू तत्पर रहते हैं। पिछले 3 वर्षों के कार्यकाल के दौरान पूरे विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ बढ़ाल पंचायत में भी सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हुआ है, जिसके अंतर्गत पूरी पंचायत के गाँवो को पक्की सड़कों के साथ जोड़ा गया है। इसके अतिरिक्त पेयजल की आपूर्ति को सुचारु और सुनिश्चित बनाने हेतू एक महत्वपूर्ण सिंचाई योजना से भी बढ़ाल पंचायत को जोड़ा जा रहा है, जिसके अंतर्गत 14 करोड़ 35 लाख रूपये व्यय किये जाएंगे और पंचायत के निवासियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि सरहाना के साथ-साथ पूरी बढ़ाल पंचायत से सदैव ही उन्हें सहयोग और आशीर्वाद मिलता है जिसके लिए वह उनका धन्यवाद करते हैं।


अपने कार्यक्रम के अगले चरण में शिक्षा मंत्री राजकीय चिकित्सालय जुब्बल पहुंचे जहां पर उन्होंने चिकित्सालय में चल रही गतिविधियों का निरीक्षण किया। अस्पताल के अधिकारियों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि सिविल अस्पताल जुब्बल एक बड़ा चिकित्सा संस्थान है और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ और मजबूत बनाने के उदेश्य से इस अस्पताल में कई महत्वपूर्ण सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जुब्बल में इस समय विभिन्न विशेषज्ञ डॉक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिससे कि स्थानीय नागरिकों को लाभ हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस संस्थान की स्थिति को बेहतर करने कि दिशा में वे निरंतर प्रयत्नशील हैं। उन्होंने बताया कि अस्पताल में ईसीजी मशीन को स्थापित कर दिया गया है। साथ ही एक्स-रे मशीन को भी दुरुस्त कर दिया गया है। इनसे मरीज़ो को अपना इलाज कराने में सुविधा होगी। उन्होंने बताया कि आने वाले सर्दी के मौसम के मद्देनज़र मरीजों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाये और बिजली हीटर, कंबल इत्यादि का समुचित प्रबंध किया जाये और पानी की  टंकियों को साफ और सुरक्षित रखा जाए, जिससे कि रोगियों और उनके परिजनों को स्वच्छ और शुद्ध पानी मिल सके। साथ ही उन्होंने अस्पताल में नर्सो, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के खाली पड़े कुछ पदों को भरने का आश्वासन भी दिया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को किया सम्मानित
अपने कार्यक्रम के अंतिम चरण में शिक्षा मंत्री ठाकुर रामलाल स्वर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुब्बल पहुंचे, जहाँ पर उन्होंने ठाकुर रामलाल कन्या खेल छात्रावास की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धि प्राप्त छात्राओं को उनके प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। उन्होंने जुब्बल की ख्याति धान्टा, कोटखाई की प्रीति और सिरमौर की रिया को चीन में आयोजित आईएसएफ अंडर-15 वर्ल्ड स्कूल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। यह तीनो हॉस्टल की छात्राएं हैं। 

गौरतलब है कि यह खेल छात्रावास जिला शिमला का एक महत्वपूर्ण खेल प्रशिक्षण केंद्र है और यहाँ की छात्राओं ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस छात्रावास में वर्तमान में 55 छात्राएं वॉलीबॉल, कबड्डी और बैडमिंटन का प्रशिक्षण ले रही हैं। 2025 में स्कूल और फेडरेशन स्तर पर 33 छात्राएं राष्ट्रीय स्तर और 3 छात्राएं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चयनित हुई हैं। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने छात्राओं को उनके प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की। 

रोहित ठाकुर ने बताया कि ठाकुर रामलाल सवर्ण जयंती उत्कृष्ट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जुब्बल क्षेत्र का एक पुराना और प्रतिष्ठित संस्थान है और अब इस संस्थान को “सीबीएसई” से मान्यता मिल चुकी है और उन्हें उम्मीद है कि इस कदम से आने वाले समय में शिक्षा के स्तर में बढ़ोतरी होगी और यह संस्थान शिक्षा के क्षेत्र में नये आयाम प्रतिस्थापित करेगा।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles