हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज कुल्लू जिला के एक दिवसीय प्रवास के दौरान आनी विधानसभा क्षेत्र के तहत राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अरसू में द्विशताब्दी समारोह और वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस उपलक्ष्य पर मिल्क फेडरेशन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष बुद्धि सिंह ठाकुर व पूर्व विधायक किशोरी लाल भी उपस्थित रहे।

अरसू के स्कूली छात्रों, अध्यापकों, अभिभावकों व स्थानीय जनता द्वारा शिक्षा मंत्री जी का ज़ोरदार व स्वागत किया गया। शिक्षा मंत्री ने शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक व अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूल की मेधावी छात्राओं को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और स्कूल के प्रधानाचार्य व स्टाफ़ को इस सफल आयोजन की बधाई दी।


| All Rights Reserved | Website By :