Monday, January 12, 2026

एसजेवीएन ने असम में 1000 मेगावाट की फ्लोटिंग सौर परियोजनाओं के लिए एमओयू किया

हिमाचल आजकलल

शिमला।  एसजेवीएन के  अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा,कहा कि  गुवाहाटी में एसजेवीएन की पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्घ्थ कंपनी एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एसजीईएल) और असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एपीडीसीएल) के मध्घ्य एक समझौता ज्ञापन (एमआेयू) पर हस्ताक्षर किए गए। एक संयुक्त उपक्रम कंपनी की स्घ्थापना करके असम में 1000 मेगावाट की फ्लोटिंग सौर ऊर्जा परियोजनाओं को विकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

असम के मुख्यमंत्री डा$ हिमंत बिस्वा सरमा,  सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग, कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता तथा पर्यटन मंत्री,  जयंत मल्लबरुआ,  विद्युत मंत्री, नंदिता गोरलोसा और   श्रम कल्याण मंत्री  संजय किशन की गरिमामयी उपस्थिति में  नंद लाल शर्मा, अध्घ्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एसजेवीएन और श्री राकेश कुमार (आईएएस), प्रबंध निदेशक, एपीडीसीएल द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। इस अवसर पर प्रधान सचिव (विद्युत),  नीरज वर्मा (आईएएस),  ए$के सिंह, निदेशक (वित्त) एसजेवीएन,  एस$एल$ शर्मा, सीईआे (एसजीईएल) सहित राज्य सरकार, एसजेवीएन और एसजीईएल के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।

नंद लाल शर्मा ने परियोजना के लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कमीशनिंग के बाद  परियोजना पहले वर्ष में 2192 मिलियन यूनिट का विद्युत उत्घ्पादन करेगी और 25 वर्षों में लगभग 50425 मिलियन यूनिट का संचयी विद्युत उत्घ्पादन होगा। एसजेवीएन द्वारा परियोजना के विकास के लिए राज्घ्य में 6000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। निर्माण और प्रचालन चरणों के दौरान लगभग 4000 व्यक्तियों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर प्राप्घ्त होंगे। इस परियोजना से पहले वर्ष के लिए कार्बन उत्सर्जन में 1,07,383 टन की कमी और पूरे जीवन काल में 24,70,732 टन की कमी हासिल होगी।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles