हिमाचल आजकल
शिमला। हिमाचल सरकार ने मुख्य सचिव आरडी धीमान को मुख्य सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर मंगलवार को शिमला के पीटरहॉफ में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्रिहोत्री मौजूद रहे। आरडी धीमान मुख्य सचिव के पद से 31 दिसंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं। मुख्य सूचना आयुक्त का पद पिछले कुछ महीनों से खाली चल रहा है।
राज्य मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए पूर्व मुख्य सचिव रामसुभग सिंह व मुख्य सचिव आरडी धीमान ने भी आवेदन किए थे। इसके अलावा मुख्यमंत्री के प्रधान निजी सचिव रहे आरएन बत्ता समेत कई अन्य आईएएस व सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारियों ने इस पद लिए आवेदन किए हैं। राज्य मुख्य सूचना आयुक्त का पद कुछ वक्त पहले नरेंद्र चौहान की सेवानिवृत्ति के बाद खाली हुआ था।


| All Rights Reserved | Website By :