बागवानी विभाग ने दवाइयों की खरीद के लिए सरकार को भेजा प्रस्ताव
हिमाचल आजकल
शिमला। प्रदेश के बागवानों को इस बार उपदान पर सेब के दवाइयां मिलेगी। प्रदेश बागवानी विभाग ने इस दवाइयों कह खरीद की प्रक्रिया शुरू कर दी ही है। बागवानी विभाग ने सरकार को इस बाबत प्रस्ताव भेज दिया है। इसके अलावा मार्च व अप्रैल महीने में प्रयोग की जाने वाली कुछ दवाइयों के लिए बागवानी विभाग ने टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है।
प्रदेश बागवानों को इस बार सस्ते दामों पर इवाइयों उपलब्ध होगी। बागवानी विभाग ने दोबारा उपदान पर किटनाशक व फंफूदनाशक दवाइयों पर उपदान देने का निर्णय लिया है। मार्च महीने से बागवानी विभाग के सभी केंद्रों पर बागवानों को उपदान पर सेब की फसल पर छिडक़ाव की दवाइयां मिलनी शुरू हो जाएगी। यही नहीं राज्य सरकार अगले वित्त वर्ष के बजट में दवाइयों की खरीद के लिए अलग से पैसों का प्रावधान करने जा रही है। पिछली भाजपा सरकार ने किटनाशक व फंफूदनाशक दवाइयों पर उपदान बंद कर दिया था। अब बागवाना को बाजार से सस्ते दामों पर सेब के दवाइयां मिलनी शुरू हो जाएगी। उधर, बागवानी विभाग ने पिछले दिनों रकार को दवाइयों की खरीद के लिए एक प्रस्ताव भेजा है। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद बागवानी विभाग सेब के फसल के लिए किटनाशक व फंफूदनाशक दवाइयां की खरीद की प्रक्रिया शुरू कर देगा। इससे पहले बागवानी विभाग ने कुछ दवाइयां की खरीद कर दी है। इन दवाइयों को अपने सभी ब्लॉक स्तर के कार्यालयों में भेज दिया है। जबकि अप्रेल से नए बजट के हिसाब से भारी मात्रा में सेब की दवाइयों की खरीद की जाएगी। बरहाल सरकार के इस निर्णय से बागवानों को राहत जरूर मिलेगी।


| All Rights Reserved | Website By :