मंडी महाशिवरात्रि में कांग्रेस के झंडों से भर दिया गया एेसा आज तक कभी नहीं हुआ
हिमाचल आजकल
शिमला। भाजपा के वरिष्ठ नेता व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हमीरपुर कर्मचारी चयन आयोग में जो भी दोषी पाया जाए उसके पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए और जो इन्वेस्टिगेशन प्रोसेस चल रहा है उस में देरी नहीं होनी चाहिए। भाजपा ने सरकार से मांग है कि चयन आयोग में 39 कोड के तहत करीब 4000 नौजवानों की भर्ती प्रक्रिया में देरी हो रहीा है, उनके भविष्य को ध्यान में रखना चाहिए और जल्द से जल्द एक अल्टरनेट मैकेनिज्म सरकार को धरातल पर लेकर आना चाहिए। वे बुधवार को शिमला में पत्रकारों से बात रहे थे।
उनका कहना है कि जैसे-जैसे भर्ती प्रक्रिया में विलंब हो रहा है वैसे वैसे युवाआें की उम्र भी बढ़ रही है और कहीं लोग परीक्षा देने में एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया से बाहर हो रहे हैं। जयराम ठाकुर ने कहा कि कर्मचारी चयन आयोग को बंद करने से समस्या का समाधान हो जाता है। किसी भी संस्था में अगर अनियमितता पाए जाए तो उसको बंद करना समस्या का समाधान नहीं है। सरकार यह भी बताएं कि अगर कोई वैकल्पिक प्रक्रिया को खड़ा किया जाता है तो क्या गारंटी है कि वह निष्परक्ष रूप से पारदर्शिता के साथ कार्य करेगी। आज अगर ट्रांसपोर्ट विभाग में एक स्कूटर के नंबर को लेकर अनियामिता पाई गई है तो क्या ट्रांसपोर्ट विभाग ही बंद कर देंगे। उन्होंने कहा की अक्टूबर 1998 में तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने हिमाचल में अधीनस्थ सेवाएं चयन बोर्ड का गठन किया गया था और उसके बाद वर्ष 2016 में इसका नाम बदलकर कर्मचारी चयन आयोग रखा गया था।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में यह सरकार कई टेंडर्स के टर्म एंड कंडीशन को बदलने का प्रयास कर रही है। यह सरासर गलत है इसका भाजपा विरोध करगी हैं । उन्होंने कहा कि मंडी में महाशिवरात्रि के उत्सव में यह पहली बार है कि किसी मुख्यमंत्री ने एक राजनीतिक भाषण दिया है, यह पहल सराहनीय नहीं है। उन्होंने कहा यहां तक की मंडी महाशिवरात्रि के स्थान को कांग्रेस के झंडों से भर दिया गया एेसा आज तक कभी नहीं हुआ। हमारी सरकार के समय में सरकार का प्रचार तो हुआ पर पार्टी का प्रचार कभी नहीं हुआ।
कर्मचारी चयन आयोग को बंद करना समस्या का समाधान नहीं : जयराम ठाकुर
Get in Touch


| All Rights Reserved | Website By :