हिमाचल आजकल
शिमला। धर्मशाला के तपोवन में होने जा रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र में प्रश्नों की बौछार होगी। शीतकालीन सत्र में विपक्ष दल कांग्रेस के विधायक सरकार को घेरने की रणनीति बनाने लगे। विधानसभा सत्र में विपक्ष मंहगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरने का प्रयास करेंगे। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय के पास कुल 590 प्रश्न पहुंचे है। विधानसभा का शीतकालीनसत्र 10 से 15 दिसंबर तक चलेगा। शीतकालीन सत्र की कुल पांच बैठकें होगी हिमाचल में अगले साल विधानसभा के चुनाव होने है। इससे पहले विपक्ष दल कांग्रेस शीतकालीन सत्र में आक्रमक रूख अपनाएगी। विपक्ष की रणनीति प्रश्नों के मध्यम से सरकार को घेरने की है। जबकि सरकार की ओर से मंत्री विपक्ष के हर सवाल का बेखूबी जवाब देने का प्रयास करेंगे। ऐसे में तपोवन में होने जा रहे शीतकालीन सत्र के इस बार हंगामेदार रहने की आसार नजर आने लगे है। शीतकालीन सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय के पास कुल 590 प्रश्न पहुंचे है। इस में से 397 ताराकिंत और 193 प्रश्न अताराकिंत है। अहम बात यह है कि अगले साल मार्च में भाजपा सरकार का इस कार्यकाल का अखिरी बजट सत्र होगा। अगले साल नवंबर महीने में विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित है। लिहाजा विपक्ष दल कांग्रेस शीतकालीन सत्र में सरकार के खिलाफ कोई भी बड़े मुद्दे को हाथ से जाने नही देगी। उधर शीतकालीन सत्र को लेकर सत्ता पक्ष व विपक्ष धर्मशाला में 9 दिसंबर को एक दूसरे कोघेरने की रणनीति तैयार करेगी।


| All Rights Reserved | Website By :