चौपाल के झीना में मंदिर जल कर राख
हिमाचल आजकल
शिमला। चौपाल के झीना में ऐतहासिक ठौड़ माता मंदिर में आग लगने से मंदिर जल कर राख हो गया है। जानकारी के अनुसार वीरवार सुबह करीब 8.45 बजे ग्राम झीना में मंदिर परिसर में स्थित एतिहासिक ठौड़ मंदिर झीना में अचानक आग लग गई। आग से ा दो मंजिला मंदिर ) जल कर राख हो गया है। गांव के लोगों ने काफी मशक्त के बाद काबू पर पाया। इससे दो अन्य मंदिरों को आग की चपेट में आने से बचा लिया गया।


| All Rights Reserved | Website By :