हिमाचल आजकल
शिमला। प्रदेश भाजपा की एक दिवसीय कार्यसमिति बैठक शिमला पीटर हॉफ में 20 मई को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी। इस बैठक की व्यवस्था के लिए वीरवार को भाजपा कार्यालय दीपकमल में 17 प्रबंधन समितियों की बैठक हुई। भाजपा की विशेष कार्यसमिति बैठक केंद्र सरकार के सफल 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम की रुपरेखा के बनाने के निमित्त रखी गई है। केंद्र सरकार के नौ वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर प्रदेश भर में महा जनसमपर्क अभियान के तहत 1जून से 30 जून तक व्यापक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। जिसकी विस्तृत रुपरेखा को इस एक दिवसीय कार्यसमिति में अंतिम रूप दिया जाएगा। इस माह भाजपा महाजनसंपर्क अभियान बूथ स्तर पर चलाएगी
इस प्रदेश कार्यसमिति बैठक में प्रदेश भर से करीब 300 प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाग लेंगे। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल, पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, केद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद संगठन महामंत्री सिद्घार्थन इंदु गोस्वामी, सिकंदर कुमार, किशन कपूर, सुरेश कश्यप भी उपस्थित रहेंगे।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति कि बैठक के लिए प्रबंधन समितियों की समीक्षा बैठक आयोजित
Get in Touch


| All Rights Reserved | Website By :