Monday, January 12, 2026

जुब्बल कोटखाई में बागवानी को पर्यटन के साथ जोड़ा जाएगा : रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री ने किया बरथाटा के धापली कैंची से सैंज खड्ड संपर्क मार्ग का लोकार्पण
हिमाचल आजकल
शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि सडक़ों की बदौलत क्षेत्र का विकास संभव हो पाता है। जुब्बल कोटखाई उपचुनाव के बाद जुब्बल नावर कोटखाई क्षेत्र की करीब 41 सडक़े पास की गई है जिससे क्षेत्र में विकास को और गति मिलेगी। शिक्षा मंत्री ने बुधवार को जुब्बल उपमंडल के अंतर्गत ग्राम पंचायत बरथाटा के डडोट में संपर्क मार्ग धापली कैंची से सैंज खड्ड का संपर्क मार्ग का लोकार्पण किया।
उन्होंने कहा कि इस संपर्क मार्ग का निर्माण कार्य रिकार्ड समय में पूरा किया गया है। इस संपर्क मार्ग की लंबाई 1$24 किलोमीटर है और इसके निर्माण पर करीब 40 लाख रुपए की लागत आई है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सडक़ में डंगे लगाने के निर्देश दिए।
रोहित ठाकुर ने कहा कि बागवानी का हमारी आर्थिकी में बहुत बड़ा योगदान है जिसमें अकेला जुब्बल कोटखाई का करीब 30 फीसदी योगदान रहता है इसलिए बागवानी के मजबूती के लिए भी उचित कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे क्षेत्र में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। बागवानी को पर्यटन के साथ जोड़ा जाएगा ताकि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।


उन्होंने कहा कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों तक गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करना हमारी सरकार की प्राथमिकता है साथ ही रोजगारोन्मुखी शिक्षा युवाआें को प्रदान की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी।
इस दौरान स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान गोपाल सिंह ठाकुर ने शिक्षा मंत्री का स्वागत किया और क्षेत्र की समस्याआें को शिक्षा मंत्री के समक्ष रखा। कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, उपमंडल दण्डाधिकारी राजीव सांख्यान, साथ लगती पंचायतों के जनप्रतिनिधि, विभागीय उच्च अधिकारीगण एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles