हिमाचल आजकल
शिमला। आईजीएमसी व दंत कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी की आपातकालीन बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता आईजीएमसी व दंत कर्मचारी संघ के प्रधान हरिद्र सिंह मैहता ने की जिसमें महामंत्री हनिश ठाकुर, उप्रघान भीष्म, कोषाध्यक्ष अरविंद पाल, स्टेट लेबोरेट्री संघ के प्रधान राजन भिमटा, स्टेट रेडियोलिसट संघ के वरिष्ठ उप प्रधान चितरंजन,जितेन्द्र, कपूर सिंह जिसटू चमन,विनोद शर्मा व कैलाश शर्मा उपस्थित रहे जिस में पैरामेडिकल स्टाप की समर विकेशन व विंटर विकेशन को फिर से बहाल करने पर चर्चा हुई। इस अवसर पर हरिद्र सिंह मैहता ने कहा कि यह विकेशन बिना किसी करण पिछले कुछ सालों से बन्द कर दी गई है जब कि यह विकेशन जब से इस कॉलेज की स्थापना की गई है तब से दी जा रही थी जिसे रोकने का कोई भी औचित्य नहीं बनता था इस मिटिंग के तुरन्त बाद संघ आईजीएमसी के वरिष्ठ एमएस डा. राहुल राव से भी और उन्हें भी इस विषय को लेकर अवगत कराया गया जिसमें उन्होंने अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। संघ इस विषय को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुकखू जी स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी शांडिल व स्वास्थ्य सचिव से मिलेगा साथ ही साथ संघ ने आई जी एम सी व दंत चिकित्सालय के कर्मचारियों की समस्याआें से भी अवगत करवाया व कर्मचारियों के हित में किए गए कार्य को लेकर उनका आभार प्रकट भी किया।
आईजीएमसी व दंत कर्मचारी संघ की कार्यकारिणी की आपातकालीन बैठक आयोजित
Get in Touch


| All Rights Reserved | Website By :