Monday, January 12, 2026

अगले 5 सालों में होगा हर क्षेत्र का विकास : रोहित ठाकुर

शिक्षा मंत्री ने बटाड़ में आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता में की शिरकत
हिमाचल आजकल
शिमला, 21 जून। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि अगले 5 वर्षों को विकास की दृष्टि से स्वर्णिम काल के रूप में स्थापित किया जाएगा। हर क्षेत्र में विकास की दृष्टि से सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेंगे। शिक्षा मंत्री ने बुधवार को नवयुवक मंडल स्टेटा ब्रदर्स बटाड़ द्वारा आयोजित द्वितीय पंचायत स्तरीय वॉलीबाल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होंने नवयुवक मंडल द्वारा की गई पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन आपसी मेलजोल व भाईचारे को बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि शिमला जिला के ऊपरी क्षेत्र का वॉलीबाल खेल के साथ अटूट संबंध रहा है। इन्ही क्षेत्रों से निकले हुए वॉलीबाल के खिलाडिय़ों ने प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में नाम रोशन किया है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए 3 करोड़ रुपए की लागत से पेयजल योजना की स्वीकृति प्रदान हुई है जिसका निर्माण कार्य जल्द ही पूर्ण किया जायेगा। क्षेत्र में सडक़ों के सु²ढ़ीकरण पर हर संभव प्रयास किए जाएंगे ताकि बागवानों को सेब के परिवहन करने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि लो वोल्टेज की समस्या के निदान के लिए ट्रांसफार्मर को अपग्रेड किया जाएगा ताकि सेब सीजन के दौरान चलने वाली मशीनों को लो वोल्टेज की समस्या का सामना न करना पड़े।


बॉक्स
सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख की घोषणा
उन्होंने सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की भी घोषणा की ताकि यहां पर स्थानीय लोगों को सामुदायिक आयोजन करवाने की सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने युवक मंडल बटाड़ को वॉलीबाल प्रतियोगिता आयोजन के लिए 50 हजार रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कार्यक्रम के बाद शिक्षा मंत्री ने स्थानीय लोगों की समस्याएं भी सुनी।
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कौशल मूंगटा, स्थानीय पंचायत प्रधान गीता, युवक मंडल अध्यक्ष पवन दिलटा, प्रधान कुलदीप जेहटा, महासचिव प्रदीप स्टेटा, उपमंडल दण्डाधिकारी राजीव सांख्यान, सहित विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।

Get in Touch

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related Articles